img-fluid

मालदीव को सबक सिखाने की तैयारी में अमेरिका, जाने क्या है मामला

June 06, 2024


वॉशिंगटन: गाजा पट्टी (Gaza Strip) के खिलाफ इजरायली (Israeli) कार्रवाई के विरोध में मालदीव (Maldives) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया। मालदीव की मुइज्जू सरकार (Muizzu Government) ने इजरायली पासपोर्ट (Passport) धारकों को देश में आने से रोक दिया। मालदीव के इस कदम के बाद अब अमेरिका (America) भड़क गया है। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सांसद मालदीव को इस बैन से रोकने के लिए कानून बना रहे हैं। मालदीव एक छोटा मुस्लिम बहुल टापू देश है जो अपने लग्जरी पर्यटन स्थल के लिए मशहूर है। इस सप्ताह वह गाजा के खिलाफ इजरायली युद्ध के जवाब में पासपोर्ट प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया।



रिपोर्ट के मुताबिक सांसद जोश गोटेहाइमर एक ऐसा कानून बना रहे हैं, जो इजरायली पासपोर्ट धारकों को देश में आने से रोकने पर मालदीव को अमेरिकी सहायता को रोक देगा। गोटेहाइमर अमेरिकी कांग्रेस में इजराइल के सबसे दृढ़ रक्षकों में से एक हैं। बिल पर दोनों पार्टियों के सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं, जिसे प्रोटेक्टिंग अलाइड ट्रैवल हियर (PATH) अधिनियम कहा जाएगा। रविवार को मोहम्मद मुइज्जू के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद इजरायली पासपोर्ट धारकों पर प्रतिबंध लगेगा।

कितने इजरायली जाते हैं मालदीव?

मुइज्जू ने फिलिस्तीनी जरूरतों का आकलन करने के लिए एक विशेष दूत भी नियुक्त किया है और ‘फिलिस्तीन के साथ एकजुटता में मालदीव’ नाम का फंडरेजर अभियान शुरू किया है, जो गाजा को सहायता देगा। पिछले साल लगभग 11,000 इजरायलियों ने मालदीव का दौरा किया था। इजरायली पासपोर्ट को बैन करना सांकेतिक रूप से बड़ा फैसला है। मालदीव उन अन्य 27 मुस्लिम-बहुल देशों में शामिल हो गया है, जहां इजरायली पासपोर्ट धारकों पर लंबे समय से प्रतिबंध है।

मालदीव ने मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी
जोश गोटेहाइमर का कहना है कि करदाताओं के डॉलर को किसी भी ऐसे देश में नहीं भेजना चाहिए, जिसने इजरायली नागरिकों को अपने देश में यात्रा से रोक रखा है। उन्होंने कहा, ‘इजरायल न केवल हमारे सबसे महान लोकतांत्रिक सहयोगियों में से एक है, बल्कि मालदीव की अभूतपूर्व यात्रा प्रतिबंध यहूदी घृणा के अलावा और कुछ नहीं है। उन्हें अमेरिकी डॉलर का एक फीसदी भी नहीं मिलना चाहिए, जब तक कि वे अपना रास्ता नहीं बदलते।’ यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और स्टेट डिपार्टमेंट के मुताबिक अमेरिका ने 2019 से 2023 के बीच मालदीव को 3.6 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता दी है।

Share:

सांसद बनते ही पप्पू यादव ने दिखाये पुराने तेवर, डॉक्टरों-अफसरों को दी चेतावनी

Thu Jun 6 , 2024
पूर्णिया: नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव का गुलाबबाग के मेला ग्राउंड में स्वागत किया गया. इस दौरान पप्पू यादव द्वारा आम जनता के लिए भोज कई आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अपने संबोधन में पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की सभी जाति और वर्ग के लोगों ने उन पर भरोसा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved