img-fluid

कैलिफोर्निया में धधक रही भयानक आग से अमेरिका झेल रहा इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान

January 11, 2025

एंजिल्स: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में धधकती आग ने अब तक लगभग 12,000 बिल्डिंग्स को जलाकर राख में बदल दिया है. इस आग ने लगभग 56 वर्ग मील (142 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जो कि सैन फ्रांसिस्को के आकार से भी बड़ा क्षेत्र हैं. इसके अलावा इस आग ने अब तक कम से कम 11 लोगों की जान ले ली है. कैलिफोर्निया में चारों ओर फैली ये आग मंगलवार (7 जनवरी) को आंशिक रूप से सांता एना हवाओं के कारण लगी थी. हालांकि गुरुवार को (9 जनवरी) को आग की लपटों में कमी आई थी, लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस सप्ताह के अंत में आग फिर से भड़क सकती है.


कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में फैली भयानक आग से हुआ वित्तीय नुकसान का अनुमान अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. वहीं, मौसम का डेटा देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर (AccuWeather) ने अनुमान लगाया है कि यह नुकसान लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक हो सकता है. हालांकि सरकारी अधिकारियों ने अभी तक आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं दिया है.

इस भयानक आग के कारण पैसिफिक पैलिसेड्स के पहाड़ी तटीय क्षेत्र में करीब 5,300 से अधिक संरचनाएं जलकर राख हो चुकी है. इसमें जेमी ली कर्टिस और बिली क्रिस्टल जैसे मशहूर हस्तियों के घर में शामिल है. वहीं, पासाडेना के उत्तरी भाग में लगभग 7,000 से अधिक घर और अन्य संरचनाएं जलकर खाक हो चुके हैं.

Share:

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, अचानक गिरी निर्माणाधीन छत, 23 मजदूरों को निकाला गया बाहर

Sat Jan 11 , 2025
कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब शनिवार को अचानक गिर गई. 40 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved