• img-fluid

    तवांग झड़प को लेकर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है अमेरिका

  • December 14, 2022


    वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता (US Foreign Department Spokesperson) नेड प्राइस (Ned Price) ने दैनिक ब्रीफिंग में (In Daily Briefing) कहा कि अमेरिका (America) अपने भारतीय साझेदारों के साथ (With Our Indian Partners) निकट संपर्क में है (Is in Close Contact) और स्थिति की (The Situation) बारीकी से निगरानी कर रहे हैं (Is Closely Monitoring) । प्राइस ने हालांकि भारत के साथ इस मसले पर हुई बातचीत का ब्योरा देने से इनकार कर दिया। प्राइस ने कहा, हमें यह सुनकर खुशी हुई कि दोनों पक्ष झड़पों से जल्द ही अलग हो गए।


    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा, हमें यह सुनकर खुशी हुई कि दोनों पक्ष झड़पों से जल्दी से अलग हो गए। उन्होंने कहा, हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए भारत और चीन को मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। प्राइस पिछले हफ्ते तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की टुकड़ियों के बीच हुई झड़प के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

    अमेरिकी कांग्रेस के एक भारतीय अमेरिकी सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने झड़पों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने एक बयान में कहा, मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अपने सशस्त्र बलों के साथ भारतीय क्षेत्र में घुसने के नए प्रयास के बारे में जानकर व्यथित हूं। मैं खुश हूं कि इस संघर्ष में भारतीय सेना को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ, यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बढ़ते जुझारूपन और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए भारत और हमारे सभी सुरक्षा भागीदारों के साथ काम करना जारी रखने की एक और याद दिलाता है।

    Share:

    बिलकिस बानो के वकील की बार-बार गुहार पर सुप्रीम कोर्ट ने जताया अंसतोष

    Wed Dec 14 , 2022
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को बिलकिस बानो के वकील (Bilkis Bano’s Lawyer) की बार-बार गुहार पर (Over the Repeated Pleas) अंसतोष जताया (Rxpressed Dissatisfaction) । सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की ओर से पेश वकील से कहा कि याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का बार-बार उल्लेख नहीं किया जाना चाहिए, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved