img-fluid

तवांग सेक्टर के हालात पर अमेरिका भी रख रहा अपनी कड़ी नजर

December 15, 2022

वॉशिंगटन। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang Sector of Arunachal Pradesh) में 9 दिसंबर को चीन के सैनिकों (soldiers) के साथ हुई झड़प को लेकर एक तरफ जहां भारत एक्‍शन में आ गया तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका (America) भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन खुश (Biden administration happy) है कि भारत और चीन अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प के बाद तेजी से पीछे हट गए। मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। अमेरिका चाहता है कि दोनों पक्षों को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का उपयोग करना चाहिए।



उल्लेखनीय है कि तवांग सेक्टर में शुक्रवार को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो चुकी है। भारत के सैनिकों ने चीन के सैनिकों को करारा जवाब दिया है। झड़प में घायल हुए चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों की संख्या से अधिक है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की संसद में कहा है कि भारतीय सेना के जवानों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल के तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में चीन की सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करने से बहादुरी से रोका। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई भी भारतीय सैनिक नहीं मारा गया या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। मैं सदन को यह भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सेना देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा कर सकती है। हमारी सेना किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए तैयार है। मुझे दृढ़ विश्वास है कि सदन इसका समर्थन करेगा। एजेंसी/हिस

Share:

कुरीति मिटाने सास-ससुर ने कराया बहू का पुनर्विवाह, जानिए वजह

Thu Dec 15 , 2022
मुरैना/अंबाह। इकलौते बेटे का शादी के पांच साल बाद ही हृदयघात (heart attack) से निधन हो गया। जिस बहू को डोली में दुल्हन (bride in doli to daughter-in-law) की तरह विदा कराकर लाए, उसके जीवन के तो जैसे सपने पूरी तरह चकनाचूर हो गए। हम पति-पत्नी कितना जिएंगे, उसके बाद अकेली बहू को कौन संभालेगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved