img-fluid

America : फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

May 30, 2023

फिलाडेल्फिया (Philadelphia)। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया (US state of Pennsylvania) के सबसे बड़े शहर (Largest cities) फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक 21 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या (Indian-origin student shot dead) कर दी गई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित एक अंग्रेजी अखबार ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतक छात्र की पहचान जूडे चाको (Jude Chacko) के रूप में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार (स्थानीय समय) को काम से लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी थी। मृतक छात्र के माता-पिता लगभग 30 साल पहले केरल के कोल्लम जिले से अमेरिका चले गए थे। जूडे चाको एक छात्र था और वह पार्ट-टाइम काम भी करता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लूट के प्रयास के दौरान दो लोगों ने उस पर हमला किया था।


इस साल इस तरह की यह दूसरी घटना है जिसमें अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र को निशाना बनाकर मार दिया गया। इससे पहले आंध्र प्रदेश के एक 24 वर्षीय छात्र की 21 अप्रैल, 2023 को अमेरिका में एक पेट्रोल पंप पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोलंबस डिवीजन के पुलिस ने यह जानकारी दी थी। मृतक की पहचान साईश वीरा (Saiesh Veera) के रूप में हुई थी, जो ओहियो के एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। पुलिस ने बताया था कि ड्यूटी के दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की थी और आरोपियों की पहचान करने के लिए मदद मांगी थी।

Share:

जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Tue May 30 , 2023
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 30 मई की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। अमृतसर (Amritsar) से कटरा (Katra) जा रही बास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगो के घाल होने की खबर है। घायलों को पास के अस्पताल (Hospital) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved