img-fluid

America: भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया गैरजिम्मेदाराना, जानें क्या बोले…

  • April 03, 2025

    वॉशिंगटन. भारतवंशी (Indian-origin) अमेरिकी  सांसदों ( MPs) ने राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) के पारस्परिक टैरिफ (tariffs) लगाने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को गैर जिम्मेदाराना और आत्मघाती करार दिया। भारतवंशी सांसदों ने अमेरिका और भारत दोनों देशों के नेताओं से अपील की कि वे बातचीत कर इस चुनौती से निपटें। बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत का पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप ने इसका एलान करते हुए कहा कि भारत हम पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो हम उस पर उसका आधा यानी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।


    ‘वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ जाएगा अमेरिका’
    भारतवंशी अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि टैरिफ लगाने से कामकाजी परिवारों पर टैक्स का बोझ पड़ेगा ताकि ट्रंप अमीरों पर लगने वाले टैक्स में कटौती कर सकें। उन्होंने कहा कि ‘ये कथित मुक्ति दिवस के टैरिफ गैर-जिम्मेदाराना और आत्मघाती साबित होंगे। इससे इलिनोइस के लोगों पर आर्थिक दबाव बनेगा, जबकि वे पहले से ही आर्थिक मुश्किलों से घिरे हैं।’ कृष्णमूर्ति इलिनोइस राज्य से ही सांसद हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ लगाने के चलते अमेरिका वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ जाएगा। इससे अमेरिका के सहयोगी देशों पर विपरीत असर पड़ेगा और इसके विरोधियों को फायदा होगा।

    Share:

    सरकार पटेल की विरासत पर कांग्रेस की नजर, अहमदाबाद में 64 साल बाद होने जा रहा अधिवेशन

    Thu Apr 3 , 2025
    अहमदाबाद। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) (Indian National Congress(INC) 64 साल के लंबे अंतराल के बाद गुजरात में अपने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee- AICC) के अधिवेशन की मेजबानी करने जा रही है। यह ऐतिहासिक सत्र 8 और 9 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद (Ahmedabad) में आयोजित होगा। इससे पहले गुजरात में आखिरी AICC […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved