img-fluid

कनाडा और मैक्सिको पर बढ़ा हुआ टैरिफ लगाएगा अमेरिका, तेल पर कर को लेकर भी बोले राष्‍ट्रपति ट्रंप

January 31, 2025

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने शनिवार से कनाडा और मैक्सिको (Canada and Mexico) पर बढ़ा हुआ टैरिफ (Tariff) लगाएंगे। ट्रंप ने एलान किया कि अमेरिका (America) 1 फरवरी से अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम चीन के खिलाफ भी ऐसे ही रुख पर भी विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वह गुरुवार रात को इस बारे में निर्णय लेंगे कि टैरिफ वाली वस्तुओं की सूची में तेल को शामिल किया जाए या नहीं।

राष्ट्रपति ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि हम कई कारणों से कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ की घोषणा करेंगे। उन्होंने टैरिफ के कारणों के तौर पर अवैध आव्रजन, नशीली दवाओं की तस्करी का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने कनाडा और मैक्सिको को अमेरिका की ओर से दी जाने वाली भारी सब्सिडी को भी टैरिफ बढ़ाने की वजह बताई। ट्रंप ने इन सब्सिडियों को घाटे का सौदा बताया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं कनाडा पर 25 फीसदी और मैक्सिको पर अलग से 25 फीसदी टैरिफ लगाऊंगा। हमें वास्तव में ऐसा करना होगा, क्योंकि उन देशों की वजह से हमें बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। समय के साथ ये टैरिफ बढ़ भी सकते हैं और नहीं भी। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह गुरुवार रात को तय करेंगे कि टैरिफ के अधीन वस्तुओं में तेल को शामिल किया जाए या नहीं।’


ट्रंप ने कहा कि हम शायद आज रात तेल के बारे में यह निर्णय लेंगे, क्योंकि वे हमें तेल भेजते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कीमत क्या है। अगर तेल की कीमत उचित है, अगर वे हमारे साथ उचित व्यवहार करते हैं, जो वे नहीं करते। मैक्सिको और कनाडा ने व्यापार के मामले में हमारे साथ कभी अच्छा व्यवहार नहीं किया है।

ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार के मामले में अमेरिका के साथ बहुत अनुचित व्यवहार किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका इसे बहुत जल्दी पूरा कर लेगा, क्योंकि उसे उनके पास मौजूद उत्पादों की जरूरत नहीं है। हमारे पास वह सारा तेल है, जिसकी आपको जरूरत है। हमारे पास वह सब कुछ है, जिनकी आपको जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हम कनाडा को प्रति वर्ष 175 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं और मैक्सिको को प्रति वर्ष 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में फेंटेनाइल भेजने के लिए चीन के खिलाफ कदम उठाने के बारे में भी सोच रहे हैं। चीन इसके लिए टैरिफ भी चुकाने जा रहा है। हम ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘चीन को हमारे देश में फेंटेनाइल भेजना और हमारे लोगों को मारना बंद करना होगा।’ फेंटेनाइल एक अत्यधिक नशे की लत सिंथेटिक ओपिओइड है, जो अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) के अनुसार देश में सबसे घातक ड्रग खतरा है।

Share:

प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अगले अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में हुए पांच सुधार

Fri Jan 31 , 2025
नई दिल्ली. प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगम नोज (Sangam Nose) पर मंगलवार-बुधवार की रात हुई भगदड़ (Stampede) में 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 लोग घायल हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या जिम्मेदार अफसरों ने इस घटना से कोई सबक लिया है, क्या बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved