वाशिंगटन। अमेरिका(America) ने एक बयान जारी किया है उसमें कहा कि है संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवादी समूहों (terrorist groups) का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई (Action) जारी रखेगा जो ऐसे आतंकी संगठनों (terrorist organizations) को आर्थिक सहयोग करते हैं।
वहीं विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Foreign Minister Antony Blinken) ने ट्वीट किया कि अमेरिका ने तुर्की में सक्रिय अल-कायदा के पांच समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं। हम उन लोगों को निशाना बनाना जारी रखेंगे जो अमेरिका, हमारे नागरिकों और हमारे हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इन्होंने समूह को वित्तीय और सैन्य सहायता प्रदान की थी।
अमेरिका के चार अमेरिकी सीनेटरों के समूह ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र लिखा, उसमें तालिबान को एक विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का आग्रह किया है।