img-fluid

अमेरिका दुनिया की गुल्लक बना रहा, आज आजादी का दिन…बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

  • April 02, 2025

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘It’s Liberation Day in America’ (अमेरिका में आज आजादी का दिन है).’ वह अमेरिकी समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे) व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ टैरिफ की घोषणा (Declaration of tariff) करने वाले हैं.

    ट्रंप वादा कर रहे हैं कि उनकी नई व्यापारिक नीतियां अमेरिका को ‘लूटे जाने’ से बचाएंगी और देश को एक ‘स्वर्ण युग’ की ओर ले जाएंगी. मंगलवार को व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि ये नए टैरिफ राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद लागू हो जाएंगे. इस टैरिफ का उद्देश्य उन ‘अनुचित व्यापार नीतियों’ का मुकाबला करना है, जिनसे अमेरिकी श्रमिकों और उद्योगों को नुकसान हुआ है.


    ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘काफी समय से अमेरिका दुनिया का गुल्लक बना हुआ था. आज, हम नियंत्रण वापस ले रहे हैं. यह हमारा लिबरेशन डे है- अनुचित व्यापार समझौतों, अमेरिकी सामानों पर लगाए गए भारी शुल्क और हमारे व्यवसायों व श्रमिकों को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों से आज़ादी का दिन.’

    ट्रंप प्रशासन के इस कदम से चीन, यूरोपीय संघ, भारत, जापान, मेक्सिको और कनाडा जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदार प्रभावित होंगे. इन टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है और कई देशों ने संभावित जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इससे एक नए वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

    Share:

    जंग के बीच गिरफ्तार हो जाएंगे बेंजामिन नेतन्याहू? इजराइल में मचा हड़कंप

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel’s Prime Minister Benjamin Netanyahu) की संभावित गिरफ्तारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति (International politics) में हलचल तेज हो गई है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने हंगरी से मांग की है कि अगर नेतन्याहू वहां आते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर इंटरनेशनल क्राइम कोर्ट को सौंपा जाए. यह मांग ऐसे समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved