नई दिल्ली. दुनिया पर कर्ज (Debt On World) का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका आंकड़ा 102 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है जो चौंकाने वाला है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के हवाले से कर्जदार देशों की लिस्ट शेयर की है. जिसमें सबसे ज्यादा कर्ज अमेरिका (America) के ऊपर है, जबकि दूसरे और तीसरे पायदन पर चीन (China) और जापान (Japan) हैं. भारत की बात करें तो दुनिया के कुल कर्ज का 3.2% इस पर है. आइए देखते हैं टॉप-10 कर्जदार देशों की पूरी लिस्ट…
अमेरिका सबसे बड़ा कर्जदार देश
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World Of Statistics) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस समय दुनिया पर कुल 102 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है और इसमें सबसे बड़ा हिस्सेदार अमेरिका है, जिसपर 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज हो चुका है, जो कि World Debt का 34.6 फीसदी है.
ड्रैगन का भी हाल है बेहाल
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदार देश चीन है. चीन पर कर्ज (China Debt) की बात करें, तो इस पर 14.69 ट्रिलियन डॉलर का भारी भरकम कर्ज है. जो कि पूरी दुनिया पर कर्ज का 16.1 फीसदी है.
$102 Trillion Global Debt in 2024
% of world total debt:
🇺🇸 United States: 34.6%
🇨🇳 China: 16.1%
🇯🇵 Japan: 10.0%
🇬🇧 United Kingdom: 3.6%
🇫🇷 France: 3.5%
🇮🇹 Italy: 3.2%
🇮🇳 India: 3.2%
🇩🇪 Germany: 2.9%
🇨🇦 Canada: 2.3%
🇧🇷 Brazil: 1.9%
🇪🇸 Spain: 1.7%
🇲🇽 Mexico: 1.0%
🇰🇷 South Korea:…— World of Statistics (@stats_feed) December 19, 2024
तीसरे नंबर पर जापान
कर्ज के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर जापान आता है. IMF के मुताबिक, दुनिया पर मौजूद कुल कर्ज का 10 फीसदी हिस्सा Japan का है. रिपोर्ट् की मानें तो ये करीब 10.80 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ गया है.
UK से लेकर इटली तक शामिल
टॉप-10 सबसे बड़े कर्जदार देशों की लिस्ट में अगला नाम ब्रिटेन (UK) का आता है. जो ग्लोबल कर्ज का 3.6 फीसदी हिस्सेदार है. इसके अलावा फ्रांस की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी और इटली की 3.2 फीसदी है.
भारत सातवें पायदान पर
कर्ज के मामले में भारत (India Debt) टॉप-10 की लिस्ट में सातवें पायदान पर है और इस पर अमेरिका के मुकाबले 10 गुना कम कर्ज है. दुनिया पर मौजूद कुल कर्ज में भारत का हिस्सा 3.2% है. इसके बाद जर्मनी (2.9%), कनाडा (2.3%), ब्राजील (1.9%) शामिल है. हालांकि, जीडीपी के रेश्यो के हिसाब से देखा जाए, तो कर्जदारों देशों की ये लिस्ट काफी अलग नजर आएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved