बीबीसी पर आज भी छापे, सियासत गरमाई
नई दिल्ली। बीबीसी (BBC) के दिल्ली और मुंबई (Delhi & Mumbai) दफ्तरों पर आयकर (IT) की दबिश आज दूसरे दिन भी जारी रही और दस्तावेज जब्त किए। उधर बीबीसी पर छापे को लेकर जहां सियासत गरमाई हुई है, वहीं अमेरिका ब्रिटेन (America & UK) भी भडक़ गए। ब्रिटेन ने जहां कार्रवाई की निंदा की, वहीं बीबीसी ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जांच में सहयोग करें, लेकिन निजी आय न बताएं।
बीबीसी दफ्तर पर आयकर की दबिश को लेकर अमेरिका ने भी नाराजगी व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि हम दुनियाभर में प्रेस की आजादी का समर्थन करते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारतीय विदेश मंत्रालय के समक्ष जहां कड़ी आपत्ति दर्ज कराई, वहीं ब्रिटेन ने भी छापे की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय राजनयिक को तबल किया है। उधर बीबीसी निदेशक ने अपने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर निर्देश दिया कि वह आयकर की जांच में सहयोग करें और अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें। हालांकि कर्मचारियों को यह भी कहा गया है कि अगर विभाग द्वारा उनसे निजी आय पूछी जाए तो वह निजी आय बताने से बचें, साथ ही ब्राडकॉस्ट से संबंधित कर्मचारी ही दफ्तर में रहकर काम करें, बाकी कर्मचारी घर पर रहकर सेवाएं दें। इधर भारत की राजनीति भी छापे को लेकर गरमा गई है। विपक्ष ने छापे की कार्रवाई को प्रेस की आजादी पर प्रहार बताया है। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने इसे केन्द्र का अघोषित आपातकाल बताया, वहीं समाजवादी पार्टी ने भी छापे की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मोदी के राज में कलम का सर कलम किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved