वाशिंगटन । अमेरिका की तरफ से दक्षिणी चीन सागर को लेकर चेतावनी दी गई है. सेक्रेटरी पोम्पिओ ट्विटर हैंडल की तरफ से जारी एक ट्वीट के अनुसार दक्षिणी चीन सागर उसका अपना कोई निजी साम्राज्य नहीं है. ट्वीट में लिखा गया है, ‘यदि बीजिंग अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है और स्वतंत्र राष्ट्र इसमें कुछ नहीं करते हैं तो, चाइजीज कम्यूनिस्ट पार्टी इसके और अधिक क्षेत्र को ले लेगी. चीन सागर विवाद को अंतरराष्ट्रीय कानून के जरिए हल किया जाना चाहिए.’
उल्लेखनीय है कि, भारतीय सीमा पर बीजिंग के दक्षिण चीन सागर पर तनाव बरकरार है. राजधानी बीजिंग में भारतीय सीमा पर व्याप्त तनाव को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है. बीजिंग से लगने वाली अलग-अलग जगहों पर भारतीय सीमा में ये तनाव देखे जा रहे हैं. इससे पहले भी अमेरिका और चीन के बीच भी साउथ चाइना सी पर तनाव था. इसी तनाव को देखते हुए अमेरिकी नौसेना ने अपने विमानवाहक युद्धपोत साउथ चाइना सी में पहले से ही तैनात कर रखे हैं.
इसके बाद चीन ने पहले ही कह दिया कि अमेरिका साउथ चाइना सी में तनाव बढ़ा रहा है. चीन और भारत के बीच भी सीमा पर तनाव बरकरार है. गलवान घाटी की घटना के बाद से दुनियाभर में चीन की नीतियों की आलोचना हो रही है. अमेरिका चीन के इस तरह के कारनामों से खासा खफा भी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved