तेल अवीव: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) इजरायल (israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) और रक्षा मंत्री याव गैलंट (yaw galant) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (warrant) जारी करने की तैयारी में है। आईसीसी के इस संभावित कदम पर अमेरिका ने सवाल उठाया है। आईसीसी के संभावित गिरफ्तारी वारंट की लिस्ट में हमास नेता याह्या सिनवार (yahya sinwar) और मोहम्मद दीफ का भी नाम है। हमास और इजरायली नेताओं को एक साथ रखने पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (joe biden) ने नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के मामले को अपमानजनक (insulting) बताया और जोर देकर कहा कि इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।
टीवी पर घोषणा को लेकर सवाल
अमेरिका ने टेलीविजन इंटरव्यू पर गिरफ्तारी वारंट को लेकर भी सवाल उठाए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अभियोक्ता द्वारा सार्वजनिक दस्तावेज के बजाय टेलीविजन पर प्रारंभिक गिरफ्तारी की घोषणा करना एक असामान्य बात है। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने बताया कि इजरायल अभियोजक के साथ सहयोग करने के लिए तैयार था। अभियजोक खुद शुरुआत में जांच पर चर्चा के लिए इजरायल का दौरा करने वाला था।
ब्लिंकन ने बताया कि आईसीसी के कर्मचारियों की यात्रा के समन्वय के लिए अभियोजक को आज (सोमवार) इजरायल पहुंचना था। लेकिन इजरायल को बताया गया कि वे नहीं पहुंच रहे हैं। ये लगभग उसी समय हुआ जब अभियोजक आरोपों की घोषणा के लिए टीवी पर जा रहे थे।
बाइडन के आगे नहीं झुके नेतन्याहू, अकेले हमास से लड़ने की खाई कसम
बाइडन बोले- हमास और इजरायल में कोई समानता नहीं
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में यहूदी अमेरिकियों के एक कार्यक्रम में कहा कि गाजा में नरसंहार नहीं हो रहा है। बाइडन ने कहा कि ‘हम सिनवार और हमास के बाकी हत्यारों को खत्म करने के लिए इजरायल के साथ खड़े हैं। हम हमास को हराना चाहते हैं और हम ऐसा करने के लिए इजरायल के साथ मिलकर काम करेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट की भी निंदा की और कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि हम गिरफ्तारी वारंट के लिए आईसीसी के आवेदन को अस्वीकार करते हैं। इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘गाजा में जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है। हम इसे अस्वीकार करते हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved