img-fluid

America Firing: अटलांटा में शापिंग माल के पास दिन दहाड़े गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

September 24, 2023

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में जॉर्जिया (Georgia) की राजधानी अटलांटा (Atlanta) में शनिवार (23 सितंबर) को एक शॉपिंग मॉल (shopping mall) के पास गोलीबारी (firing) की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत (3 people died) हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ वेस्ट अटलांटा के इवांस स्ट्रीट पर (स्थानीय समयानुसार) दोपहर करीब 1:30 बजे एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना होमिसाइड अधिकारियों को दी गई।

गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद होमिसाइड के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में पता चला की मरने वाले तीन लोगों के पास 2 लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी. AP की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उनमें से एक ने पिस्तौल भी निकाल ली और जवाबी फायरिंग की।


सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्हें घटनास्थल से तीन लोग मिले जिन्हें गोली मारी गई थी. उनमें से दो मर चुके थे और तीसरे को ग्रैडी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई. उनका कहना है कि गोलीबारी में केवल तीन लोग ही शामिल थे. 3 आदमियों में से एक की उम्र 17 साल थी, दूसरे की उम्र 20 के आसपास थी और तीसरे की उम्र 30 के आसपास थी।

हालांकि, उनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि गोलीबारी से जुड़ी सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, इसलिए उन्हें पता है कि घटनास्थल पर आखिर हुआ क्या था।

अमेरिकी समाज में बंदूक से जुड़ी घटनाएं आम
अमेरिकी समाज में बंदूक से जुड़ी घटनाएं आम हो गई है. इसको लेकर देश भर में बहस भी छिड़ी रहती है.अमेरिका के संविधान में दूसरा संशोधन हथियार रखने के अधिकार की गारंटी देता है. इसकी वजह से लगभग एक-तिहाई अमेरिकी वयस्कों का कहना है कि उनके पास व्यक्तिगत रूप से बंदूक है. वहीं बंदूकों की वजह से होने वाली मौतों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंदूक नीति कानून का प्रस्ताव दिया है।

एकरिसर्च के मुताबिक लगभग दस में से चार अमेरिकी वयस्कों का कहना है कि वे घर में बंदूक रखते हैं. इनमें से 32 फीसदी लोगों का कहना है कि उनके पास पर्सनल बंदूक है. अमेरिका में हिस्पैनिक लोगों के पास 20 फीसदी, एशियाई 10 फीसदी और श्वेत लोगों के पास 38 फीसदी बंदूकें है।

Share:

UNGA प्रमुख ने की भारत की जी-20 अध्यक्षता की सराहना

Sun Sep 24 , 2023
न्यूयॉर्क (New York)। अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में शनिवार को ‘इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ: डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट’ (‘India-UN for Global South: Delivering for Development’) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly- UNGA) के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस (Dennis Francis) ने भारत की जी-20 अध्यक्षता (India’s G-20 presidency) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved