कैलिफोर्निया. दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में सोमवार की सुबह (भारतीय समयानुसार सोमवार देर रात) 5.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिससे सैन डिएगो में पहाड़ (mountain) से पत्थर लुढ़ककर सड़कों (roads) पर आ गिरे. घरों की अलमारियों में रखे सामान गिरने लगे. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:08 बजे आया और इसका केंद्र सैन डिएगो काउंटी में था, जो जूलियन से केवल कुछ मील (4 किलोमीटर) दूर है. जूलियन लगभग 1,500 लोगों की आबादी वाला एक पहाड़ी शहर है, जो अपनी सेब पाई की दुकानों के लिए जाना जाता है.
इसका असर लॉस एंजिल्स काउंटी तक महसूस किया गया, जो करीब 120 मील (193 किलोमीटर) दूर है. भूकंप के बाद कई छोटे झटके महसूस किए गए. जूलियन में 1870 के दशक में संचालित एक गोल्ड माइन के मालिक पॉल नेल्सन ने कहा, ‘मुझे लगा कि घर की खिड़कियां टूट जाएंगी, क्योंकि वे काफी हिल रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कंपन के कारण काउंटर पर रखे फोटो फ्रेम नीचे गिर गए. परिवहन अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि यात्री पहाड़ियों से गिरकर सड़कों और राजमार्गों पर आने वाले पत्थरों से सावधान रहें. जूलियन के उत्तर-पश्चिम में स्टेट रूट 76 पर भी पहाड़ों से पत्थर लुढ़कर आए हैं.
सैन डिएगो काउंटी में कैलिफोर्निया परिवहन विभाग ने बताया कि टीमें संभावित क्षति का पता लगाने के लिए सड़कों का निरीक्षण कर रही हैं. सैन डिएगो चिड़ियाघर सफारी पार्क में अफ्रीकी हाथियों के एक झुंड को भूकंप के दौरान अपने बच्चों को घेरकर उनकी रक्षा करते हुए वीडियो में कैद किया गया. हाथियों में अपने पैरों के माध्यम से ध्वनि या कंपन को महसूस करने की क्षमता होती है, और वे सुरक्षा के लिए एक घेरा बनाकर खड़े हो जाते हैं. नॉर्थ काउंटी ट्रांजिट डिस्ट्रिक्ट की प्रवक्ता मैरी डोवर ने ईमेल में बताया कि ट्रेन सर्विस कुछ देर के लिए रोक दी गई, ताकि कर्मचारी पटरियों का निरीक्षण कर सकें और पता लगा सकें कि भूकंप के कारण रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है.
सैन डिएगो काउंटी के कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के कैप्टन थॉमस शूट्स ने बताया कि जब जमीन हिलने लगी तो एहतियात के तौर पर स्कूली बच्चों को इमारतों से बाहर निकाल दिया गया. उन्हें कंपन का अलर्ट मिला और फिर उन्हें चीजों के लुढ़कने और टकराने का अहसास होने लगा. उन्होंने कहा, ‘चारों ओर बहुत हलचल और उथल-पुथल थी. लेकिन शुक्र है कि जल्द ही कुछ सामान्य हो गया.’ सैन डिएगो काउंटी के पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि उन्हें भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
दक्षिणी कैलिफोर्निया की अनुभवी भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स के अनुसार, भूकंप एल्सिनोर फॉल्ट जोन के निकट 8.3 मील (13.4 किलोमीटर) गहराई में आया था. एल्सिनोर फॉल्ट जोन कैलिफोर्निया के सबसे व्यस्त भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है तथा प्रसिद्ध सैन एंड्रियास फॉल्ट सिस्टम का हिस्सा है, जहां हर साल कम से कम 4.0 तीव्रता का एक भूकंप आता है. जोन्स ने कहा कि रविवार को जूलियन में महसूस किया गया भूकंप 3.5 तीव्रता का था. सैन डिएगो काउंटी के कुछ निवासी, जो यूएसजीएस की शेकअलर्ट नामक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के सब्सक्राइबर्स हैं, उन्हें सोमवार को भूकंप के झटके महसूस होने से एक या दो सेकंड पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved