img-fluid

अमेरिका ने B-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर से हूती विद्रोहियों पर गिराए बम, हथियार डिपो तबाह

October 17, 2024

नई दिल्ली. अमेरिका (America) ने कई साल के बाद अपने न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर (nuclear stealth bomber)  B-2 Spirit का इस्तेमाल किया है. यह अमेरिका का सबसे महंगा हथियार भी है. अमेरिका ने यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) के हथियार डिपो पर बमबारी ( dropped bombs) करके उसे बर्बाद कर दिया. ये हथियार डिपो जमीन के अंदर कॉन्क्रीट के बंकरों में थे. जिन्हें बमबारी से तबाह किया गया.


हूती विद्रोही इन हथियारों के बल पर लाल सागर, बाब अल-मानदेब खाड़ी और अदन की खाड़ी में इंटरनेशनल जहाजों पर मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन हमले करते थे. अमेरिका के इस हमले का मकसद है हूती विद्रोहियों को कमजोर करना ताकि इंटरनेशनल समुद्री रास्तों को इनकी वजह से कोई खतरा पैदा न हो.

मिडिल-ईस्ट में इस समय जंग चल रही है. इजरायल एकसाथ कई फ्रंट पर युद्ध लड़ रहा है. हमास, हिज्बुल्लाह, ईरान और हूती. ये सब मिलकर हमला कर रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के इस हमले से इन सभी पर दबाव बनेगा कि वो इजरायल पर एक्शन से पहले सोच-विचार करें. उधर इजरायल भी लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बर्बाद कर रहा है.

ये स्टेल्थ बॉम्बर कहां से आया होगा?
अमेरिका ने हाल ही में अपने सबसे घातक न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर की तैनाती हिंद महासागर में मौजूद सीक्रेट मिलिट्री बेस डिएगो गार्सिया पर की थी. इस द्वीप से इजरायल की दूरी 5842 और ईरान की दूरी 4842 km है. लेकिन यह बमवर्षक चाहे तो दोनों जगहों पर पहुंच कर जंग का रुख बदल सकता है.

अमेरिका ने इसके अलावा अपनी नौसेना के 30% युद्धपोतों को मिडिल-ईस्ट में तैनात कर रखा है. अगर यमन की बात करें तो यह 3659 किलोमीटर है. यानी तीन घंटे में यह वहां पहुंच गया होगा. इस बमवर्षक की रेंज करीब 11 हजार किलोमीटर है. बी-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर को दो लोग उड़ाते हैं. एक पायलट, दूसरा मिशन कमांडर.

इस बॉम्बर की ताकत और खासियतें
69 फीट लंबे इस बमवर्षक के पंखों की लंबाई 172 फीट है. 17 फीट ऊंचे बमवर्षक का खाली वजन 71,700 kg होता है. जबकि पूरे हथियारों के साथ यह 1.70 लाख kg वजन लेकर टेकऑफ कर सकता है. अधिकतम गति 1010 km/hr है. आमतौर पर यह 900 km/hr की रफ्तार से उड़ता है. यह आसमान में अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.

80 छोटे बम या 16 परमाणु बम रखने की क्षमता
इस बमवर्षक में दो इंटरनल बे हैं. यानी इसके पेट के अंदर बम रखे जाते हैं. टारगेट पर पहुंचने से पहले इंटरनल बे का दरवाजा खुलता है. उसमें से बम गिरते हैं. इस बमवर्षक के अंदर 230 किलोग्राम वजन के एमके-82 और जीबीयू-38 बमों को बॉम्ब रैक असेंबली में रखा जाता है. ऐसे करीब 80 बम रखे जा सकते हैं.

या 340 किलोग्राम के 36 सीबीयू क्लास बम को लगाया जा सकता है. इसके अलावा इसके रोटरी लॉन्चर असेंबली है, जिसमें 910 किलोग्राम के 16 बम लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा 16 B61 या B83 न्यूक्लियर बम लगाए जा सकते हैं.

भयानक तबाही के लिए JASSM मिसाइल या MOP बम लगाए जाते हैं
अमेरिकी सेना इसमें AGM-154 ज्वाइंट स्टैंडऑफ वेपन और AGM-158 ज्वाइंट एयर टू सरफेस स्टैंडऑफ मिसाइल भी तैनात करती है. इसके अलावा इसमें दो जीबीयू-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर बम लगाए जा सकते हैं. ये बड़े पैमाने पर तबाही मचाने वाले हथियार हैं.

Share:

विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग, मिली बम रखने की धमकी

Thu Oct 17 , 2024
मुंबई। विस्तारा (Vistara) की फ्रैंकफर्ट-मुंबई फ्लाइट (Frankfurt-Mumbai flight) में बम होने की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट की मुंबई में आपात लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। फ्लाइट में 147 यात्री सवार थे। विस्तारा एयरलाइंस ( Airlines) ने एक बयान जारी कर बताया कि ’16 अक्तूबर 2024 को उन्हें फ्लाइट संख्या यूके 028 में बम रखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved