img-fluid

अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप ने अब कमला हैरिस और क्लिंटन से छीनी ‘पावर, नहीं देख सकेंगे सीक्रेट फाइल्स

  • March 23, 2025

    नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने डेमोक्रेटिक विरोधियों (Democratic opponents) के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris), पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) और अन्य कई नेताओं की ‘सिक्योरिटी क्लीयरेंस’ रद्द कर दी है. इससे पहले ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ भी ऐसा ही एक्शन लिया था. ट्रंप के इस फैसले के बाद अब कमला हैरिस और क्लिंटन अमेरिकी सरकार से जुड़ें सीक्रेट फाइलों को नहीं देख पाएंगें. ऐसा करके ट्रंप ने चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है.


    ट्रंप ने अपने फैसले में कहा कि मैंने ये फैसला लिया है कि अब ये लोग सीक्रेट फाइल तक पहुंच नहीं सकेंगे. क्योंकि इनकी यहां तक पहुंच अब राष्ट्रीय हित में नहीं है. हालांकि, ये फैसला तत्काल रूप से लागू नहीं होगा लेकिन इस कदम ने अमेरिका में सियासी हलचल बढ़ा दी है.

    दरअसल, ट्रंप का ये कदम इसलिए चर्चा में है क्योंकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों को पारंपरिक रूप से खुफिया ब्रीफिंग मिलती रही है ताकि वे मौजूदा राष्ट्रपतियों को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर सलाह दे सकें. हालांकि, बाइडेन ने भी ट्रंप के लिए 2021 में इसी तरह की पाबंदी लागू की थी.

    डोनाल्ड ट्रंप आने के बाद से कई काम कर रहे हैं, जिनमें से एक है कई गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करना. ट्रंप प्रशासन ने हाल में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की साल 1963 में हुई हत्या से जुड़ी फाइल्स जारी कीं. इसके अलावा वियतनाम से जुड़े पेंटागन पेपर भी ट्रंप पहले कार्यकाल में ही डीक्लासिफाई कर चुके ताकि जनता को कई नई बातें पता लगें.

    Share:

    बांग्लादेश : छात्र नेताओं ने राजनीतिक हस्तक्षेप का लगाया आरोप, सेना ने ढाका में गश्त तेज की

    Sun Mar 23 , 2025
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) में फिर से माहौल गर्माने लगा है. शनिवार को राजधानी ढाका (Capital Dhaka) में सैनिकों (army) ने अपनी गश्त (patrolling) तेज कर दी है. दरअसल, देश में बढ़ते तनावों के बीच नवगठित छात्र-नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) ने सेना पर राजनीतिक हस्तक्षेप (political interference) का आरोप लगाया था. इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved