नई दिल्ली (New Delhi) । टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है, इससे पहले अमेरिका (America) ने तीन मैच की टी20 सीरीज में बांग्लादेश (Bangladesh) को पहले दो मुकाबलों में हराकर इतिहास रच दिया है। अमेरिका ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 6 रनों से धूल चटाई और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। आईसीसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ यूएसए की यह टी20 क्रिकेट के इतिहास की पहली जीत है, इससे पहले ये टीम 2021 में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस शर्मनाक हार से बांग्लादेश के मनोबल को काफी ठेस पहुंचा होगा।
बात दूसरे T20I की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम अमेरिका ने कप्तान मोनांक पटेल (42) के अलावा स्टीवन टेलर (31) और एरोन जोन्स (35) की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगाए थे।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन 2-2 विकेट निकालने में सफल रहे थे।
TWO IN TWO! 😮
USA ensure a series victory against Bangladesh with a thrilling win in the second T20I 🔥#USAvBAN 📝: https://t.co/YsS4oYUpZM pic.twitter.com/vdZYdg8Avf
— ICC (@ICC) May 23, 2024
145 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सौम्या सरकार गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद तंजीद हसन (19), कैप्टन नजमुल हुसैन शान्तो (36), तौहीद हृदोय (25) और शाकिब अल हसन (30) ने छोटी-छोटी पारियां खेल टीम को टारगेट के नजदीक पहुंचाने की कोशिश की मगर निचले क्रम के बल्लेबाजों का साथ ना मिलने की वजह से टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश पूरे 20 ओवर भी अमेरिका के बॉलिंग अटैक के आगे नहीं टिक पाया।
इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 मई को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved