• img-fluid

    America: फाइजर व मॉडर्ना के टीको की सुरक्षा पर चिंता, हो रही दिल की गंभीर बीमारियां

  • June 14, 2021


    अमेरिका (America) में फाइजर (pfizer) और मॉडर्ना के टीकों के से ह्रदय की दुर्लभ समस्याओं के करीब 800 मामले सामने आए हैं। इसकी जांच रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (सीडीसी) कर रहा है। यह आंकड़ा टीका सुरक्षा को लेकर हुई एक बैठक में सामने आया है।

    कुछ शोधकर्ताओं ने टीकों से पैदा हुई इन समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की है। बताया जा रहा है कि इनमें से आधे से ज्यादा परेशानियां 12 से 24 साल के आयुवर्ग के लोगों को हुई हैं, जबकि देश में करोड़ों टीकों में से केवल नौ फीसदी ही इस आयुवर्ग को लगे हैं।



    18 जून को होगी बैठक
    यह जानकारी सामने आने के बाद अब सीडीसी के सलाहकार टीकों से पैदा हुई पेचीदगियों, मायोकार्डाइटिस और पैरिकार्डाइटिस की वजहों का पता लगाने के लिए 18 जून को बैठक करेंगे।

    मायोकार्डाइटिस (myocarditis) में ह्रदय की मांसपेशियों में तो पैरिकार्डाइटिस (pericarditis) में ह्रदय के आसपास स्थित झिल्लियों में सूजन होने लगती है। 31 मई तक 216 लोगों को पहली खुराक के बाद और 573 लोगों को दूसरी खुराक के बाद मायोकार्डाइटिस या पैरिकार्डाइटिस का सामना करना पड़ा था। 16-17 साल आयुवर्ग में 79 और 18-24 साल के युवाओं में 196 मामले सामने आए।

    Share:

    देश में घटे corona के नए मामले, 24 घंटे में करीब 70 हजार केस, 3921 लोगों की मौत

    Mon Jun 14 , 2021
    नई दिल्ली । देश में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना (corona) के नए मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार 421 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3921 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 1 लाख, 19 हजार, 501 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved