• img-fluid

    अमेरिका : हनुमानजी की विशाल मूर्ति बनाने पर मचा बवाल, मंदिर परिसर में घुसे कट्टर ईसाइयों ने किया विरोध

  • August 27, 2024

    वॉशिंगटन: अमेरिका (America) का टेक्सास में हाल ही में हाल ही में बनी हनुमानजी (Hanumanji) की मूर्ति (statue) का कुछ स्थानीय संगठन विरोध कर रहे हैं। रविवार को स्थानीय चर्च समूह के कुछ लोग मंदिर (temple) में घुस गए और मूर्ति बनाए जाने पर हंगामा किया। करीब 25 लोगों ने मंदिर परिसर में ना सिर्फ नारेबाजी की बल्कि यहां मौजूद लोगों को भी परेशान किया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये लोग उसी स्थानीय चर्च के थे, जिनके नेता ने भी मूर्ति लगाए जाने का विरोध किया था। ये लोग मूर्ति के पास जमा होकर अपनी पूजा करने लगे। मंदिर प्रशासन ने जब पुलिस को बुलाने की धमकी दी, तब ये लोग गए।


    टेक्सास के शुगर लैंड का हिंदू समुदाय श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में ज्ञान, शक्ति, साहस और भक्ति के देवता हनुमान की 90 फुट ऊंची नई विशाल मूर्ति के बनने का जश्न मना रहा है। एक तरफ स्थानीय हिंदू समुदाय यहां दर्शन के लिए उमड़ रहा है तो दूसरी ओर कुछ स्थानीय रूढ़िवादी समूहों को ये पसंद नहीं आ रहा है। इसी के चलते रविवार को मंदिर परिसर में हंगामा देखने को मिला।

    80 लाख डॉलर से बनी है मूर्ति
    अष्टलक्ष्मी मंदिर में हनुमानजी की ये मूर्ति 80 लाख डॉलर की लागत से बनकर तैयार हुई है। मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने हंगामे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘शुरुआत में हमें लगा कि ये लोग मूर्ति दो देखने के लिए आया है क्योंकि उन्होंने इसके बारे में इंटरनेट पर पढ़ा होगा। ऐसे में किसी ने उनको नहीं रोका। इस ग्रुप ने यहां प्रार्थना करते हुए मूर्ति के चारों ओर चक्कर लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारी चले गए और कुछ मंदिर में लोगों से पूछने लगे कि क्या वे यीशु मसीह के बारे में जानते हैं। ये लोगों को रोककर इस बात पर जोर देने लगे कि यीशु ही एकमात्र भगवान हैं। ग्रुप के कुछ लोगों ने बच्चों और मंदिर में दूसरे लोगों से कहा कि इनकी पूजा ना करें, ये झूठे देवता जलकर भस्म हो जाएंगे। इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई।’

    कंडाला ने इन लोगों को ऐसा करने से रोका और कहा कि कि मैं आपके भगवान और आपका सम्मान करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप हमारा सम्मान करेंगे। कुछ लोग कंडाला से बहस करने लगे। इस पर कंडाला ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तो ये समूह वहां से चला गया।

    अमेरिका के टेक्सास में इसी महीने, 18 अगस्त को भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। ये प्रतिमा अब अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसका नाम रखा गया है स्टैच्यू ऑफ यूनियन। इस मूर्ति को टेक्सास के शुगर लैंड में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में बनाया गया है। श्री चिन्नाजीयार स्वामी जी के आशीर्वाद से इस मूर्ति का निर्माण किया गया है।

    Share:

    भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए कनाडा में फंड जुटा रही आईएसआई, खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Tue Aug 27 , 2024
    जालंधर । भारत (India) में आतंकी गतिविधियों (Terrorist activities) को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) कनाडा में फंड जुटा रही है। इसके लिए खालिस्तानी संगठनों (Khalistani organizations) का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं पंजाब के वांछित गैंगस्टर भी इसमें मदद कर रहे हैं। यह खुलासा सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved