वॉशिंगटन । अमेरिकी विदेश विभाग ने चीन में रह रहे अपने नागरिकों को सावधान किया है और चेतावनी देते हुए कहा कि वे सतर्क रहें। चीन कभी भी उन्हें किसी भी कानून के नाम पर पकड़कर अपराधी घोषित कर सकता है। उन्होंने कहा है कि चीन में बिना अपराध बताए अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनसे लंबी पूछताछ करने के साथ ही उन्हें नजरबंद किया जा सकता है। उन्हें चीन से निकाला भी जा सकता है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो वह तुरंत पुलिस व अधिकारियों से अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास को सूचित करने को कहें। दरअसल, यह स्थिति इसलिए बनने का अंदेशा है क्योंकि इससे पहले चीन ने कहा था कि वह उइगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित मानवाधिकार हनन को लेकर चीनी अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में पारस्परिक प्रतिबंध लागू करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved