वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने बुधवार को साइबर करेंसी (cyber currency) के नियमन को लेकर एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अमेरिका ने साइबर करेंसी के नियमन पर रोक (Ban on regulation of cyber currency) लगा दी है। इस कार्यकारी आदेश का मक़सद रूस की ओर से साइबर मुद्रा के लेन देन में रूस की ओर से कथित हेराफेरी को रोकना है। बताया जाता है कि आर्थिक प्रतिबंधों से हताश निराश रूस साइबर मुद्रा के विनियम नियमों में किंचित कमियों का लाभ उठा सकता है।
बता दें, दो ख़राब डालर की क्रिप्टो करेंसी अर्थात साइबर मुद्रा में रूस की ख़ासी दख़लंदाज़ी है। उसके पास क़रीब पच्चीस हज़ार साइबर वैलेट हैं। यह भी कहा जा रहा है कि रूस के धन कुबेर, जो रूसी सत्ता की दया पर निर्भर रहे हैं, वे आर्थिक प्रतिबंधों के बोझ से छुटकारा पाने के लिए क्रिप्टो करेंगी का उपयोग कर सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved