img-fluid

पाकिस्तान पर दिए अपने बयान से पीछे हटा अमेरिका, कहा- सुरक्षित रख सकता है परमाणु हथियार

October 18, 2022

वाशिंगटन । पाकिस्तान (Pakistan) को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताने के अपने बयान से अब अमेरिका (America) पीछे हटता नजर आ रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों (nuclear weapons) को सुरक्षित रख सकता है. परमाणु हथियारों को सुरक्षित करने की पाकिस्तान की क्षमता पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने सवाल खड़ा करते हुए चेतावनी दी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि पाकिस्तान के पास बिना किसी जरूरी क्षमता के परमाणु हथियार हैं.


एक खबर के मुताबिक यूएस विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की अपने परमाणु हथियारों को सुरक्षित रखने की क्षमता के बारे में अमेरिका को भरोसा है. अमेरिका ने हमेशा एक सुरक्षित पाकिस्तान को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण माना है. जबकि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बदलते अंतर्राष्ट्रीय भू-राजनीतिक परिदृश्य पर बात करते हुए कैलिफोर्निया में एक भाषण के दौरान कहा कि पाकिस्तान भी ‘दुनिया के सबसे खतरनाक देशों’ में से एक हो सकता है.

इसके बाद पाकिस्तान ने शनिवार को अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम को इस मामले पर सफाई देने के लिए बुलाया. यह ध्यान देने योग्य है कि बाइडन की टिप्पणी पाकिस्तान को एफ-16 बेड़े के लिए 450 मिलियन अमरीकी डॉलर का मरम्मत पैकेज देने के अमेरिका के फैसले के बाद आई है. इसके बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इससे पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी. इस सौदे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के साथ वाशिंगटन के संबंधों ने अमेरिकी हित को पूरा नहीं किया है. पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए एक मरम्मत पैकेज सौदे की पेशकश करने के वाशिंगटन के कदम पर भारत ने तुरंत अमेरिकी सरकार को भारत की आपत्ति से जुड़े मुद्दों के बारे में साफ बता दिया था.

Share:

त्योहारी सीजन में कोरोना के बढ़ने की आशंका, हावी हो सकते हैं ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (corona infection) एक बार फिर बढ़ सकता है। खासकर, त्योहारी सीजन (festive season) में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट (New variants of Omicron) बीए.5.1.7 और बीएफ.7 के कारण नई लहर आने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved