img-fluid

America : लॉस एंजिल्स के एक और जंगल में भड़की आग, 31 हजार लोगों का रेस्क्यू

  • January 23, 2025

    लॉस एंजिल्स. अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में एक बार फिर आग भड़क (fire broke ou) गई है, जिसके बाद हजारों लोगों (thousand people) को अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है. अमेरिका के लिए यह चिंता की बात इसलिए भी है, क्योंकि हाल ही में लॉस एंजिल्स में आग लगने की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.

    लॉस एंजिल्स में धधक रही ये आग कास्टेइक झील के पास के इलाके के जंगल में लगी है. यह क्षेत्र उत्तर पश्चिमी लॉस एंजिल्स में स्थित है. आग ने 8 हजार एकड़ यानी 3,200 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. झील के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.


    उठ रहा धुएं का विशाल गुबार
    बताया जा रहा है कि लॉस एंजिल्स क्षेत्र में तेज और शुष्क सांता एना हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण ही आग भड़की है. इसके कारण धुएं का विशाल गुबार उठ रहा है. आशंका है कि यह आग और ज्यादा बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले सकती है.

    तुरंत इलाका खाली करने की अपील
    आग जलने के बाद अपना सामान पैक कर रहे एक शख्स ने अमेरिकी मीडिया से कहा,’मैं बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि हमारा घर न जले.’ लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने सभी लोगों से तुरंत इलाका खाली करके चले जाने का आग्रह किया है. बता दें कि इससे पहले लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग की चपेट में आने से हजारों घर तबाह हो चुके हैं. इतना ही नहीं 2 लाख लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा तो वहीं 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    2028 में होना है ओलंपिक
    बता दें कि 2028 में अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्स में खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का आयोजन होना है. 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक ये कार्यक्रम चलेगा. लॉस एंजिल्स को अमेरिका के सिनेमा का केंद्र कहा जाता है. ऐसे में ये आयोजन कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

    Share:

    टायर की धूल का क्या करती थीं लड़किया... KBC के मंच से अमिताभ ने सुनाई पुरानी यादें

    Thu Jan 23 , 2025
    मुम्बई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की गिनती इंडस्ट्री के सबसे टॉप एक्टर्स (Top actors film Industry) में होती है। पिछले करीब पांच दशकों से एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। कई शानदार फिल्में दी। लेकिन एक ऐसा भी दौर था जब एक्टर एक्टिंग करियर से निराश हो गए थे। फिल्में चल नहीं रही थी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved