• img-fluid

    अमेरिका और कनाडा ने मिलकर बढ़ाई चीन की टेंशन, उतारे युद्धपोत

    October 21, 2024

    डेस्क: ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अब चीन और ताइवान को अलग करने वाले स्ट्रेट में अमेरिका और कनाडा के युद्धपोत की हलचल दिखी है. अमेरिका और कनाडा के युद्धपोतों के ताइवान और चीन के बीच के जलमार्ग से गुजरने से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. अमेरिका और कनाडा ने ये कदम हाल के दिनों में इस क्षेत्र में हुए चीन के बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास के बाद उठाया है. अपनी युद्धपोतों को स्ट्रेट से गुजार कर दोनों देशों ने क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति के संकेत दिए हैं.

    संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी नियमित रूप से 180 किलोमीटर (112 मील) लंबे ताइवान स्ट्रेट को पार करते रहते हैं ताकि इसको अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग के रूप माना जाता रहे, क्योंकि चीन इस पर अपना दावा करता आया है.

    अमेरिकी नौसेना के 7वें फ्लीट ने एक बयान में कहा, “अर्ले बर्क श्रेणी के गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, शिप USS हिगिंस (DDG 76) और रॉयल कैनेडियन नौसेना के हैलिफैक्स श्रेणी के फ्रिगेट HMCS वैंकूवर ने 20 अक्टूबर को ताइवान स्ट्रेट की नियमित यात्रा की.” साथ ही बयान में ये भी कहा गया कि ताइवान स्ट्रेट से हिगिंस और वैंकूवर का गुजरना इस क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय अधिकार को दिखाता है. साथ ही इसकी स्वतंत्रता को कायम रखने के प्रति अमेरिका और कनाडा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”


    अमेरिका और उसके सहयोगियों का मानना है कि ये स्ट्रेट अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है, लेकिन चीन इस बात से ऐतराज करता रहा है. चीन ने अमेरिका और कनाडा के इस कदम की निंदा करते की और कहा है कि युद्धपोतों की ताइवान स्ट्रेट में आवाजाही स्ट्रेट में ‘शांति और स्थिरता’ को बाधित करेगी. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पूर्वी थिएटर कमांड ने जानकारी दी कि इस आवाजाही के दौरान नौसैनिक और हवाई बलों को निगरानी में रखा गया था और स्थिति को कानूनों के मुताबिक संभाला गया है.

    हाल के सालों में चीन ने ताइवान पर सैन्य दबाव बढ़ा दिया है, चीन लगभग रोजाना द्वीप के आसपास फाइटर जेट और अन्य सैन्य विमान और शिप को तैनात कर रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने सुबह 6 बजे तक 24 घंटे में 14 चीनी सैन्य विमान और 12 नौसेना जहाजों को क्षेत्र से गुजरते देखा है.

    Share:

    कब मनाएं दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? दूर करें कंफ्यूजन

    Mon Oct 21 , 2024
    नोट करें दीपावली की सही तारीख, लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त दिवाली (Diwali ) का त्योहार देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ सभी मनाते हैं। रोशनी (lights) के इस त्योहार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। हिंदू धर्म (Hinduism) में दीपावली के पर्व का विशेष महत्व है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved