• img-fluid

    America ने फिर किया यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला, 3 एंटी-शिप मिसाइलें की नष्ट

  • January 20, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) ने यमन में हूती विद्रोहियों (Houthi rebels in Yemen) के खिलाफ एक बार फिर हवाई हमला (Air strikes) किया है। अमेरिका के ताजा हमले में लाल सागर (Red Sea) में हूती समूह (Houthi group) की तीन एंटी-शिप मिसाइलें नष्ट (Three anti-ship missiles destroyed) हो गई हैं। वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि लाल सागर में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सेना ने यमन में हूती ठिकानों पर तीन सफल हमले किए।


    यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि हमला शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे किया गया, जब एंटी-शिप मिसाइलों ने क्षेत्र में व्यापारी जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों को खतरा पेश किया। यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि नौवहन की रक्षा करने और समुद्री जहाजों पर हमलों को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत अमेरिकी नौसेना के जहाज लाल सागर में मौजूद हैं। 19 जनवरी को लगभग शाम 6:45 बजे (सना के समयानुसार) यूएस सेंट्रल कमांड बलों ने तीन हूती एंटी-शिप मिसाइलों पर हमले किए, जो लॉन्च करने के लिए तैयार थे।

    पोस्ट में आगे कहा है कि अमेरिकी बलों ने यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में मिसाइलों की पहचान की और निर्धारित किया कि वे क्षेत्र में व्यापारी जहाजों और अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा बन सकती हैं। बाद में अमेरिकी सेना ने आत्मरक्षा में मिसाइलों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई अमेरिकी नौसेना के जहाजों और व्यापारिक जहाजों के लिए जल क्षेत्र को सुरक्षित बनाएगी।

    हूतियों ने दागी थीं मिसाइलें
    इससे पहले, अमेरिकी मध्य कमांड ने कहा था कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अमेरिका के केम रेंजर जहाज पर दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। हालांकि इससे किसी को चोट या क्षति नहीं पहुंची। इसके बाद अमेरिका ने भी सप्ताह में हूती ठिकानों को निशाना बनाया था। इस्राइली हमलों के खिलाफ फलस्तीन के समर्थन में हूतियों के हमलों से लाल सागर होते हुए दुनिया में कई हिस्सों में माल की आवाजाही रुक गई है। अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाने वाली मिसाइलें दक्षिण लाल सागर में लक्षित की गई थीं। इस बीच, बाइडन ने कहा कि जहाजों पर हमले नहीं रुके तो अमेरिका हूती विद्रोहियों के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखेगा।

    Share:

    मणिशंकर अय्यर का बयान, बोले- 'बाबरी मस्जिद का ताला खोलने के लिए राजीव गांधी जिम्मेदार नहीं'

    Sat Jan 20 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Iyer) ने शुक्रवार को बताया कि 1986 बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के दरवाजे खोलने (opening doors) के पीछे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता रहे अरुण नेहरू (Arun Nehru) जिम्मेदार थे. उन्होंने इसके पीछे उस समय पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved