वासिंगटन । यूक्रेन पर रूस (Russia on Ukraine) के हमले के 42वें दिन पूरे यूक्रेन पर एक साथ आक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में हवाई हमले की चेतावनी (air strike warning) जारी की गयी है। यूक्रेनी शहर बूचा में 400 से ज्यादा शव मिले हैं, जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बूचा का दौरा किया है।
जेन साकी ने कहा कि ‘हमारे उद्देश्य का सबसे बड़ा हिस्सा उन संसाधनों को समाप्त करना है, जो राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखने में मदद कर रही है और उसकी वित्तीय प्रणाली में अधिक अनिश्चितता पैदा करनी है।’ साकी ने कहा कि यह उसे वह विकल्प चुनने को मजबूर करने के लिए किया जा रहा है, जो उसके संसाधनों को समाप्त करे और जिससे उसके लिए युद्ध लड़ना ज्यादा कठिन हो जाए।’
विदित हो कि रूसी सेना के आक्रमण से अपने देश यूक्रेन को बचाने के लिए पिछले 40 दिन से जूझ रहे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी सेना के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे न्याय के कटघरे में लाने की अपील की। जेलेंस्की ने यह भावुक अपील संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए रूस के निष्कासन की मांग की है। जेलेंस्की ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved