ब्रुकलिन पार्क (अमेरिका). अमेरिका (America) में एक बार फिर विमान हादसे (Plane accidents) ने सभी को सदमे में डाल दिया है। यहां आयोवा (Iowa) से मिनेसोटा (Minnesota) जा रहा एक छोटा विमान (plane) दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हो गया। हादसे में एक की मौत होने की खबर है। घटना शनिवार को मिनियापोलिस के उपनगर ब्रुकलिन पार्क में हुई। शहर के एक अधिकारी ने इस बारे जानकारी दी।
घर जलकर खाक
ब्रुकलिन पार्क के प्रवक्ता रिसिकत अदेसाओगुन ने बताया कि घर में रहने वाले लोगों को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घर जलकर खाक हो गया है। संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सिंगल-इंजन वाले सोकाटा टीबीएम7 में कितने लोग सवार थे?
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच में जुटा
एजेंसी ने बताया कि विमान डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। उसका गंतव्य अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डा था। यह मिनियापोलिस के दूसरे उपनगर में स्थित है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved