img-fluid

अमेरिका: स्कूल में 15 साल के छात्र ने चलाई गोलियां, 3 की मौत और 8 घायल

December 01, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिका के मिशिगन (Michigan) के एक हाई स्कूल में मंगलवार को अंधाधुन गोलीबारी (firing) हुई. एक 15 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर गोलियां चला (15 year old student opened fire) दीं, जिसमें 3 अन्य छात्रों की मौत (3 students death) हो गई. वहीं, कम से कम 8 छात्र जख्मी(8 students injured) बताए जा रहे हैं. पुलिस ने 15 साल के हमलावर छात्र को हिरासत में ले लिया है, जो उसी स्कूल में पढ़ता था. उसके पास से पुलिस ने एक हैंडगन (handgun) भी जब्त कर ली है.



ओकलैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय (Oakland County Sheriff’s Office) ने एक बयान में कहा कि ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल (Oxford High School) में दोपहर बाद हुए हमले में एक शिक्षक सहित छह अन्य घायल हो गए. डेट्रॉइट (Detroit) से लगभग 40 मील (65 किलोमीटर) उत्तर में एक छोटे से शहर ऑक्सफोर्ड में हमले को लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
ओकलैंड काउंटी अंडरशेरिफ माइकल जी. मैककेबे के मुताबिक मारे गए तीन छात्रों में एक 16 वर्षीय लड़का, एक 14 वर्षीय लड़की और एक 17 वर्षीय लड़की शामिल हैं. मैककेबे ने कहा कि आठ अन्य लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक शिक्षक भी है. इनमें से छह लोगों की हालत स्थिर है.
अधिकारियों ने स्कूल में कई खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. यह माना कि लगभग 15-20 राउंड गोलियां चलाई गईं हैं. संदिग्ध ने बॉडी आर्मर नहीं पहना था. पुलिस विभाग के अनुसार इस वारदात में हमलावर अकेले ही था. गोली क्यों चलाई गई इसकी जांच अभी जारी है.
रोचेस्टर हिल्स फायर डिपार्टमेंट के जन सूचना अधिकारी जॉन लाइमैन के अनुसार, लगभग 25 एजेंसियों और करीब 60 एम्बुलेंस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारी मैककेबे ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चला है कि मारे गए तीन छात्रों को निशाना बनाया गया था या नहीं. उन्होंने कहा, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हाई स्कूल के तीन स्वीप किए हैं कि कोई अन्य पीड़ित न हो, हम अभी भी इसकी जांच कर रहे हैं.’

Share:

कोरोना को रोकने आज से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लागू होंगे ये कड़े नियम

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों(international travelers), खासतौर पर जोखिम वाले देशों से आने वालों के लिए मंगलवार आधी रात से कड़े नियम प्रभावी(strict rules in effect) हो गए है। वहीं, कोविड-19 (covid-19) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (New variant Omicron ) के सामने आने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच प्राधिकारी प्रभावी निगरानी के लिए सतर्कता बढ़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved