• img-fluid

    अनिल शर्मा से बोली अमीषा पटेल बोली- 100 करोड़ भी दे दो नहीं करूंगी सास का रोल

  • December 21, 2024

    मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Ameesha Patel) स्टारर गदर 2 जब आई थी तब एक्ट्रेस ने कई बार फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा को लेकर ऐसे कमेंट किए कि सभी को लगा दोनों में अनबन है। वहीं अमीषा (Ameesha Patel) का कहना है कि वह अब गदर 3 में सास का किरदार नहीं निभाएंगी। अनिल ने जब हाल ही में नरगिस दत्त का उदाहरण दिया एक इंटरव्यू में तो एक्ट्रेस ने फिर एक्स(ट्विटर) पर एक के बाद एक ट्वीट किए और कहा कि वह सास का रोल नहीं करेंगी चाहे उन्हें 100 करोड़ ही क्यों ना मिलें।


    100 करोड़ मिलने पर भी नहीं करेंगी सास का रोल
    अमीषा ने लिखा, ‘डियर अनिल जी, यह सिर्फ फिल्म है ना कि किसी परिवार की रिएलिटी। मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, लेकिन कभी सास का किरदार नहीं निभाने वाली चाहे मुझे 100 करोड़ ही क्यों ना मिलें।’ दूसरे ट्वीट में अमीषा ने लिखा, ‘जीते की मां बनकर सुपरप्राउड हूं, लेकिन सिर्फ गदर ब्रांड तक ही। इस लाइफ में तो सास नहीं। आपकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं और आप मेरे लिए परिवार की तरह हो।’

    फिर एक ट्वीट में अमीषा ने लिखा, ‘काफी खुशनसीब हूं कि नितिन केन्नी ने मुझे सकीना के किरदार के लिए सुना था जो तारा की बीवी और जीते की मां है, लेकिन मेरे लिए गदर ब्रांड सिर्फ हम 2 का है। क्या करूं, पोजेसिव मां हूं।’



    फैंस तारा को सुपरहीरो देखना चाहते हैं ससुर नहीं
    आखिर में अमीषा ने लिखा कि फैंस तारा और सखीना तो सास-बहू के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। उन्हें अपने तारा को हीरो के रूप में देखना है सिर्फ और मुझे भी। आपकी वनवास फिल्म के लिए मेरी शुभकामनाएं। आप हमेशा शाइन करते रहें।

    अनिल क्या बोले
    सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अनिल ने कहा, ‘अमीषा पटेल बहुत बड़े घर की लड़की हैं। उनके माता-पिता काफी अच्छे हैं। गदर में जब मैंने उन्हें सेलेक्ट किया था तो 300-400 लड़कियों में मैंने उन्हें सेलेक्ट किया था। 6 महीने उन्होंने जो डेडिकेशन से काम किया, उसका कोई जवाब नहीं। 6 महीने वह रोज मेरे घर आती थीं और सकीना बन गई थीं।’

    अनिल ने दिया नरगिस दत्त का उदाहरण
    इसके बाद अनिल कहते हैं कि गदर 2 आते-आते-आते उनकी कुछ अपेक्षाएं थीं, लेकिन गदर 2 में उन्हें उतनी जगह नहीं मिल पाई जो पहले पार्ट में मिली थी। वह उम्र और समय को समझ नहीं पाईं कि भई उम्र भी कोई चीज होती है। जब आप जीते की मां हैं तो उसकी पत्नी की सास भी तो बनना पड़ेगा। ये तो समय है। आप बहुत सुंदर हैं, आपने खुद पर बहुत मेहनत की है हम जानते हैं, लेकिन आप एक कलाकार हैं। नरगिस दत्त भी तो बनी थीं मदर इंडिया में। वह बोलती थीं कि मैं सास का रोल नहीं करूंगी। पता नहीं किसने उनके दिमाग में ये बात भरी। अब आज कल क्या है ब्रांड की दुनिया है तो इस वजह से ऐसा होता है। बस यही था और कुछ नहीं।

    अनिल ने आगे कहा कि मेरे लिए आज भी अमीषा वही सकीना है। वह कुछ भी बोलती हैं मैं कभी उनकी बात का जवाब नहीं देता हूं। अब गदर 2 ने 400-500 करोड़ कमाए तो मुझे वैलिडेशन की जरूरत नहीं है कि हमने क्या गलत किया, क्या हटाया।

    Share:

    मुंबई एयरपोर्ट से 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गांजे के साथ एक यात्री गिरफ्तार

    Sat Dec 21 , 2024
    मुंबई। मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport – CSMI) पर कस्टम अधिकारियों (Custom officials) ने 19-20 दिसंबर की रात को बैंकॉक से आए एक यात्री से 11 करोड़ रुपये (Rs 11 crore) से अधिक कीमत का गांजा जब्त (Ganja seized) किया. यात्री को 11.322 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved