• img-fluid

    अमीषा पटेल ने किया खुलासा, गदर 2 का अचानक बदल दिया था क्लाइमेक्स

  • November 20, 2024

    मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट थी और इसमें अमीषा ने सकीना (Ameesha Sakina) का किरदार निभाया था। फिल्म जब रिलीज हुई थी जब तब अमीषा ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) को लेकर विवादित कमेंट किए थे। अब अमीषा ने फिर फिल्म को लेकर शॉकिंग कमेंट दिया है। अमीषा का दावा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स उन्हें बिना बताए बदल दिया था और डायरेक्टर को भी अब इस चीज का पछतावा है।



    गदर 2 का क्लाइमेक्स
    दरअसल, एक्स जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था उसमें फैन ने अमीषा से पूछा कि क्या क्लाइमेक्स में वह विलेन को मारने वाली थीं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां क्लाइमेक्स में बिना उन्हें बताए बदलाव किए गए थे। उन्होंने लिखा, ‘हां सकीना को बताया गया था कि वह विलेन को मारेगी, लेकिन क्लाइमेक्स में ऐसा नहीं हुआ। खैर जो हो गया सो हो गया। अनिल जी परिवार की तरह है और उन्हें पता है सब। मुझे पता है उन्हें भी बुरा लगा होगा। गदर 2 पहले ही इतिहास रच चुका है। टाइम अब आहे बढ़ने का है।’

    Share:

    एआर रहमान के तलाक पर क्या बोलीं ए.आर.रहमान की बेटियां !

    Wed Nov 20 , 2024
    मुंबई। दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से तलाक लेने जा रहे हैं। जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर.रहमान की सायरा से अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) हुई थी और उनकी वकील ने बयान जारी करते हुए बताया कि भावनात्मक तनाव के बाद दोनों ने अलग होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved