img-fluid

अमीषा पटेल को मैनेजर की वजह से SRK की फिल्म हाथ से निकली

January 30, 2025

मुंबई। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी (Shahrukh Khan and Rani Mukherjee) की साल 2003 में आई फिल्म चलते-चलते ऑडियंस को पसंद आई थी। खुद किंग खान (king khan) ने एक्ट्रेस जूही चावला के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय इस फिल्म की हीरोइन थीं। लेकिन हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें इस बारे में कभी जानकारी नहीं मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मैनेजर ने उन्हें धोखा दिया और शाहरुख खान के साथ चलते-चलते करने का मौका उनसे छीन लिया।

अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने चलते-चलते रिजेक्ट नहीं की, बल्कि उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया ही नहीं गया। यह बात तब सामने आई जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म हमराज के लिए डबिंग कर रही थीं और रिकॉर्डिंग स्टूडियो में शाहरुख खान से टकरा गईं। किंग खान ने उन्हें बताया कि वे उन्हें वह फिल्म दिखाना चाहते हैं, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। यह सुनकर अमीषा हैरान रह गईं। बाद में उन्हें पता चला कि उनके मैनेजर ने उनके साथ धोखा किया था।



बता दें कि फिल्म चलते-चलते 13 जून 2003 को रिलीज़ हुई थी। इसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें एक ट्रक मालिक राज (शाहरुख खान) और एक फैशन डिजाइनर प्रिया (रानी मुखर्जी) की लव स्टोरी दिखाई गई थी। इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को शाहरुख खान के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन सेट पर सलमान खान के साथ उनके विवाद के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रानी मुखर्जी को लिया गया।

फिल्म का डायरेक्शन अजीज मिर्जा ने किया था, जो शाहरुख खान के साथ यस बॉस जैसी फिल्म भी बना चुके थे। फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान और जूही चावला की प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ की कमाई की थी और यह साल 2003 की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में से एक बनी।

Share:

Elon Musk nominated for Nobel Peace Prize, European MP puts forward his name

Thu Jan 30 , 2025
Washington. Slovenian member of the European Parliament (MEP) Branko Grimes has officially nominated Elon Musk, one of the richest people in the world and owner of companies like Tesla, SpaceX and X, for the 2025 Nobel Peace Prize. According to Grimes, this nomination has been made to recognize Musk’s continued efforts in support of freedom […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved