मुंबई। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी (Shahrukh Khan and Rani Mukherjee) की साल 2003 में आई फिल्म चलते-चलते ऑडियंस को पसंद आई थी। खुद किंग खान (king khan) ने एक्ट्रेस जूही चावला के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय इस फिल्म की हीरोइन थीं। लेकिन हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें इस बारे में कभी जानकारी नहीं मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मैनेजर ने उन्हें धोखा दिया और शाहरुख खान के साथ चलते-चलते करने का मौका उनसे छीन लिया।
अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने चलते-चलते रिजेक्ट नहीं की, बल्कि उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया ही नहीं गया। यह बात तब सामने आई जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म हमराज के लिए डबिंग कर रही थीं और रिकॉर्डिंग स्टूडियो में शाहरुख खान से टकरा गईं। किंग खान ने उन्हें बताया कि वे उन्हें वह फिल्म दिखाना चाहते हैं, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। यह सुनकर अमीषा हैरान रह गईं। बाद में उन्हें पता चला कि उनके मैनेजर ने उनके साथ धोखा किया था।
फिल्म का डायरेक्शन अजीज मिर्जा ने किया था, जो शाहरुख खान के साथ यस बॉस जैसी फिल्म भी बना चुके थे। फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान और जूही चावला की प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ की कमाई की थी और यह साल 2003 की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में से एक बनी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved