• img-fluid

    अमीषा नहीं, ऐश्वर्या थीं ‘गदर’ की मुख्‍य भूमिका में, अनिल शर्मा बोले- अमरीश पुरी और हीरोइन में से चुनना पड़ा

  • September 29, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अनिल शर्मा की (Anil Sharma’s)’गदर’ और ‘गदर 2’ सुपरडुपर (Super Duper)हिट साबित हुई हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (box office)पर ताबड़तोड़ कमाई की। इन दोनों फिल्मों (movies)में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका (Role)निभाई थी। जहां सनी देओल (sunny deol)हमेशा से फिल्म का हिस्सा थे। वहीं अमीषा पटेल ‘गदर’ के लिए पहली पसंद नहीं थीं। अमीषा को सकीना के किरदार के लिए कास्ट करने से पहले अनिल शर्मा ने कई सारी एक्ट्रेसेस के बारे में सोचा था। उन्होंने तो ऐश्वर्या राय बच्चन और काजोल को तक फिल्म का हिस्सा बनाने की कोशिश की थी। लेकिन,…। पढ़िए क्यो बोले फिल्म के निर्देशक।


    अनिल शर्मा का दावा

    अनिल शर्मा ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे दिमाग में बहुत सारी एक्ट्रेसेस थीं। कुछ लोगों को तो मैंने स्क्रिप्ट तक सुना दी थी। उनमें से 2-3 को स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी। लेकिन, बात नहीं बन पाई।” इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने इस बात का खुलासा करने से इनकार कर दिया कि आखिर ऐश्वर्या राय और काजोल ने फिल्म क्यों रिजेक्ट कर दी थी। लेकिन, उन्होंने एक नई बात जरूर बताई। उन्हें बताया कि जी स्टूडियोज ने एक एक्ट्रेस को सकीना का किरदार करने के लिए मना लिया था। हालांकि, वह बहुत ज्यादा फीस मांग रही थीं। चूंकि फिल्म का बजट कम था, इसलिए निर्माताओं ने अनिल शर्मा से हीरोइन और अमरीश पुरी में से किसी एक को चुनाव करने को कहा।

    अमरीश पुरी नहीं तो फिल्म भी नहीं – अनिल

    अनिल शर्मा बताते हैं, “मैंने अमरीश पुरी का चुनाव किया। मुझे फिल्म में अशरफ अली को शक्तिशाली दिखाना था। ऐसे में फिल्म के लिए अमरीश बहुत जरूरी थे। उनके बिना फिल्म नहीं बन पाती। फिर हमने एक नया चेहरा लाने का फैसला किया।” बता दें, ‘गदर 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ने अब तक 542.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

    Share:

    Canada: आतंकी हरदीप निज्जर हत्याकांड पर कनाडा पुलिस बड़ा खुलासा, मामले को लेकर कही यह बात

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । कनाडा (Canada)की पुलिस ने खालिस्तानी (Khalistani)आतंकवादी (Terrorist)हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले (cases)में चल रही जांच पर बयान (Statement)दिया है। रॉयल कनाडाई माउंटेड (canadian mounted)पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा कि आतंकी निज्जर हत्याकांड की सक्रिय रूप से जांच चल रही है। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख 45 वर्षीय निज्जर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved