इंदौर। इन्दौर में हो रहे प्रवासी सम्मेलन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न होटलों, चौराहों, थानों में लगभग तीस 108 एम्बुलेंस की तैनाती की है। शहर के मरीजों को असुविधा न हो, इसलिए पड़ोसी जिलों से 108 एम्बुलेंस का बेड़ा बुलवाया गया है।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अमले को मजबूत बनाने की तैयारी कर ली है। जहां 135 टेक्नीशियन को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया है, वहीं 37 होटल, जहां मेहमान ठहरने वाले हैं, वहां एम्बुलेंस सहित मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीम की 24 घंटे की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। रोस्टर के अनुसार डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। 37 होटलों के हिसाब से तीन से चार एम्बुलेंस की तैनाती होटलों के बीच की गई है।
विजय नगर और रीगल पर पांच-पांच एम्बुलेंस की तैनाती
विजय नगर इलाके में पांच एम्बुलेंस तैनात रहेगी। इससे आसपास के 10 होटलों को कनेक्ट किया गया है, वहीं बायपास पर पांच एम्बुलेंस की सुविधा सुनिश्चित की गई है। पलासिया थाने पर तीन एम्बुलेंस रहेगी, जिन्हें चार होटलों की जिम्मेदारी दी गई है। रीगल पर पांच एम्बुलेंस सात होटलों में रह रहे प्रवासियों के स्वास्थ्य के लिए सजग रहेंगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी एम्बुलेंस को आसपास के जिलों से लाकर तैनात किया जा रहा है। सीएमएचओ बीएस सैत्या के अनुसार इन्दौर जिले के रहवासियों को आपातकालीन स्थिति में कोई असुविधा न हो और जिले के मरीजों को आयोजन के चलते एम्बुलेंस की कोई कमी न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। आयोजन के एक दिन पूर्व ही एम्बुलेंस शहर में तैनात हो जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved