img-fluid

सीधी में शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस तो ठेले पर ही ले गए 15 किलोमीटर

February 04, 2023

सीधी। सीधी जिले (Sidhi District) में फिर एक बार मानवता को शर्मसार (Shame on Humanity) करने वाली घटना (Incident) सामने आई है। कहते हैं कि मरने (Die) वाले को कंधा (Shoulder) देकर श्‍मशान घाट (Graveyard) तक पहुंचाना पुण्‍य का काम होता है, लेकिन सीधी जिले में श्‍मशान तक तो छोडि़ए घर तक के लिए एंबुलेंस (Ambulances) या कोई वैकल्पिक व्‍यवस्‍था तक नहीं की जा सकी। व्‍यवस्‍था से हारे स्‍वजन वाहन (Family Vehicle) के अभाव में शव को ठेले में रखकर 15 किलोमीटर दूर घर ले गए।

घर ले जाते हुए किसी राहगीर ने वीडियो और फोटो ले लिया। बता दें कि जिले के चुरहट थाना अंतर्गत बम्हनी निवासी अशोक कोल 40 वर्ष कोतवाली इन्द्रानगर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था जिसकी बीती रात ज्यादा तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां अचानक स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के चलते उसकी मौत हो गई।


मृतक के स्वजन से इस संबंध में जब जानकारी चाही गई तो बताया गया कि अशोक कोल को उल्टी की शिकायत थी जिसके उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार की व्यवस्था भी बेहतर नहीं थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

अशोक कोल के स्वजन मुन्नी ने बताया कि अशोक की मृत्यु उपरांत शव घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से वाहन की मांग की गई जिनके द्वारा काफी देर तक इधर उधर गुमराह कर इंतजार कराया गया लेकिन वाहन नही मिला। तब स्वजन की सहमति से शव को हांथ ठेले में रखकर घर ले गए है। सीधी जिले में शव को कंधे में अथवा हांथ ठेले में रखकर ले जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी इस तरह के दर्जनों मामले सामने आ चुके है। बावजूद इसके जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन इस मामले को लेकर गंभीर नही है।

Share:

AAP के प्रमुख रणनीतिकार बोले- कांग्रेस का काम बिकना और बीजेपी का काम खरीदना है

Sat Feb 4 , 2023
भोपाल। आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस अब मध्यप्रदेश पर है। आप के प्रमुख रणनीतिकार संदीप पाठक ने एमपी पर पूरा ध्यान लगा दिया है। इससे पहले आप के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक पंजाब और गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। पाठक ने कहा कि कांग्रेस की नियती ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved