• img-fluid

    शराब से लोड सायरन बजाती भागी Ambulance, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

    June 18, 2021

    • भरतीपुर से लेकर गौर तक फिल्मी स्टाईल में हुई कार्रवाई

    जबलपुर। कोरोना काल में अपराधी तस्करी के लिये एक से एक नायाब तरीके से इस्तेमाल कर रहे है। बीती रात भी ही एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां फिल्मी स्टाईल में एक एम्बूलेंस भरतीपुर क्षेत्र से सायरन बजाते हुए बेधडक़ तेज गति से निकली, जिसकी सूचना पुलिस को लगी और उसने उसे रोकना चाहा, लेकिन आरोपी तेज गति से भागते रहे, जिसकी सूचना तत्काल वायरलैस सेट पर चली और पुलिस की कई टीमें एम्बूलेंस के पीछे लग गई, जिसके बाद गौर तिराहा पर एम्बूलेंस को रोका गया, जिससे अवैध शराब भरी हुई थी, वहीं आरोपी मौका देकर फरार हो गया। पुलिस ने एम्बूलेंस जप्त करते हुए उसके संचालक की पतासाजी शुरु कर दी है।
    ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर क्षेत्र से एक एम्बूलेंस में अवैध शराब की तस्करी की जा रहीं है। जिस पर पुलिस टीम ने भरतीपुर से आ रहीं एम्बूलेंस को रोकना चाहा, जिसमें चालक के साथ एक अन्य आरोपी भी था, जिन्होने पुलिस को देखकर वाहन की गति बढ़ा दी और तेजी से बरेला मार्ग की ओर बढ़े। सूचना पर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी शुरु की, जिसके बाद आरोपी गौर तिराहे पर पुलिस की घेराबंदी देख वाहन छोडक़र भाग खड़े हुए।

    दो लाख कीमत की शराब बरामद
    टीआई श्री बघेल ने बताया कि एम्बूलेंस क्रमांक एमपी 20 पीए-2170 से पुलिस ने 20 पेटिया शराब की बरामद की है। जिसमें गोवा व अन्य ब्रांड की शराब भरी हुई थी। उक्त शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये के आसपास है। पुलिस एम्बूलेंस संचालक व उसके चालक की पतासाजी कर रहीं है।

    Share:

    महिला के माथे से ट्यूमर निकालने के लिए ऑपरेशन किया लेकिन वो निकला व्हाइट फंगस

    Fri Jun 18 , 2021
    इंदौर। कई हफ्ते कोविड-19 से जूझने के बाद 50 वर्षीय कला बाई का टेस्ट निगेटिव आ गया। लेकिन ठीक होने के कुछ ही समय बाद उन्हें शरीर के दाहिने हिस्से में कमज़ोरी और थकान महसूस होने लगी। डॉक्टर की सलाह पर परिवार वालों ने उनका सीटी स्कैन कराया, जिसमें मूंगफली के आकार का घाव नज़र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved