img-fluid

नोएडा में शव को श्मशान घाट पहुंचाने के लिए Ambulance Operator ने 17 हजार रुपये वसूले

May 15, 2021

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की मार झेल रहे लोग आस-पास की अव्यवस्था से भी काफी हद तक परेशान हो रहे हैं। कभी दवाई और इंजेक्शन (Corona Injection) खरीदने के लिए हजारों-लाखों रुपये देने पड़ रहे हैं तो कभी एंबुलेंस (Ambulance Operator) वाले की मनमानी झेल रही है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एंबुलेंस ऑपरेटर ने कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए हजारों रुपये वसूले हैं। हाल ही में नोएडा (Noida) में भी एक ऐसा ही वाकया हुआ है, जिसके बारे में सोशल मीडिया (Social Media) पर जोर-शोर से चर्चा की जा रही है।

7 किमी के लिए वसूले 17 हजार रुपये
नोएडा सेक्टर 37 निवासी रिटायर्ड कर्नल सोहन सिंह (Retired Officer Sohan Singh) ने एक निजी एंबुलेंस ऑपरेटर (Ambulance Operator) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि एंबुलेंस ऑपरेटर ने उनसे 7 किमी के रास्ते के लिए 17 हजार रुपये वसूले थे। उनकी पत्नी की मौत 10 मई को हुई थी और उन्हीं का शव ले जाने के लिए यह एंबुलेंस बुक की गई थी। एंबुलेंस ऑपरेटर ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Cases In India) के कारण बिगड़े हालात का फायदा उठाते हुए यह मांग रख दी।

कर्नल ने दर्ज की शिकायत
रिटायर्ड कर्नल सोहन सिंह पुलिस में एंबुलेंस ऑपरेटर की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस एंबुलेंस ऑपरेटर को सबक सिखाया, जिस पर उसने हाथ जोड़कर रिटायर्ड ऑफिसर को उनके 17 हजार रुपये लौटा दिए। रिटायर्ड ऑफिसर से अंतिम संस्कार (Funeral Ceremony) के वक्त भी 7 हजार रुपये वसूले गए थे।

इस नंबर पर दर्ज करें शिकायत
एंबुलेंस ऑपरेटर के खिलाफ IPC की 188, 269 और 270 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अगर किसी और से भी इस तरह की मनमानी वसूली की जा रही है तो वे 18004192211 या 112 (Helpline Number For Covid) पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करने का प्रावधान है।

Share:

84 दिन बाद ही लगेगा आज से कोविशील्ड का दूसरा डोज

Sat May 15 , 2021
20 फरवरी के पहले जिन्होंने पहला डोज लगवाया उन्हें ही मिलेगा अभी मौका… मगर तब फ्रंटलाइन वर्कर को ही लगाई थी वैक्सीन इंदौर।  नोटबंदी की तरह वैक्सीन (Vaccine)  के सेकंड डोज की भी नित नई घोषणाएं हो रही हैं, जिसके कारण लोग अलग परेशान हैं। आज सुबह भी कई केन्द्रों पर सेकंड डोज लगवाने पहुंचे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved