• img-fluid

    Hospital से नहीं मिली Ambulance की मदद, तो बेटे ने बाइक से मां के शव को पहुंचाया शमशान घाट

  • April 28, 2021


    हैदराबाद: कोरोना (Corona) महामारी के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मरीजों को न अस्पताल में जगह मिल रही है और न ऑक्सीजन। इतना ही नहीं एंबुलेंस (Ambulance) के लिए भी उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम से आए ऐसे ही एक मामले ने देश को हिलाकर रख दिया है। यहां एंबुलेंस न मिलने पर एक महिला के शव को परिवार वालों को बाइक पर श्मशान घाट ले जाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

    Test Report का था इंतजार
    50 वर्षीय मृतक महिला में कोरोना के लक्षण (Corona Symptoms) थे और वह अपनी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही थीं। लेकिन इससे पहले कि रिपोर्ट आती उनकी मौत हो गई। मृतका का नाम जी चेन्चुला (G Chenchula), वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मंडासा मंडल गांव की रहने वाली थीं। उन्हें सोमवार अस्पताल ले जाया गया था पर तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया।


    CT Scan के बाद हुई मौत
    जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में सीटी स्कैन कराने के बाद ही महिला की मौत हो गई। परिवार वालों को यह भी नहीं पता था कि मृतका कोरोना पॉजिटिव थी या नहीं। वह काफी देर तक एंबुलेंस (Ambulances) का इंतजार करते रहे, ताकि शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा सके। मगर जब कहीं से कोई मदद नही मिली, तो महिला के बेट और दामाद को शव को बाइक पर ही ले जाना पड़ा।

    घटना ने खड़े किए कई सवाल
    महिला की मौत के बाद आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) बताया गया है। इस घटना ने जहां अस्पतालों की व्यवस्था को उजागर किया है, वहीं कोरोना की देरी से आने वाली रिपोर्ट (Report) पर भी सवाल खड़े किए हैं। यदि महिला को रिपोर्ट जल्द मिल जाती, तो उनका कोरोना का इलाज समय पर शुरू हो सकता था। आमतौर पर RT-PCR की रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का समय लग रहा है ।

    Share:

    जिंदगी का राजनीतिकरण, प्रशासन बंधक और व्यवस्थाएं नेताओं के हाथ

    Wed Apr 28 , 2021
    सरकारी अस्पतालों में दबाए इंजेक्शन, एक भी निजी अस्पताल के पास रेमडेसिविर नहीं, हर अस्पताल थमा रहा है पर्चियां इन्दौर।  पिछले एक पखवाड़े से जूझते, मरते और हाथों में जिंदा लाशें लिए दर-दर भटकते लोगों की परिस्थितियों से निपटने में कुछ हद तक सक्षम प्रशासन (administration) को नेताओं (leaders) ने पीछे धकेल दिया है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved