नई दिल्ली । यूपी के रामपुर(Rampur in UP) में देर रात हादसा हो गया। पीलीभीत में एनकाउंटर(encounter in pilibhit) में ढेर हुए आतंकियों के शव(bodies of terrorists) ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन से टकरा गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरे वाहन से शव और उनके परिजनों को पुलिस ने यहां से रवाना कर दिया है।
सोमवार को पीलीभीत जनपद में पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थित तीन आतंकी माड्यूल्स मारे गए थे। जिनके शव के पोस्टमार्टम कराए गए। मंगलवार की देर रात एंबुलेंस से मृतकों के परिजन शव पंजाब ले जा रहे थे। उनके साथ यूपी और पंजाब की पुलिस भी आगे-पीछे चल रही थी। इसी बीच रात करीब साढ़े 11 बजे रामपुर में सिविल लांइस कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर बाईपास पर शाहबाद मार्ग के ऊपर स्थित पुल के पास अज्ञात वाहन से एंबुलेंस टकरा गई, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना जैसे ही सिविल लाइंस पुलिस को मिली, हड़कंप मच गया।
आनन फानन में आसपास का फोर्स भी मौके पर पहुंच गई l हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर दूसरे वाहन से शव और परिजनों को रामपुर से रवाना कर दिया। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शव ले जा रही एम्बुलेंस मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, किसी को कोई चोट नहीं आई है। शव और परिजन यहां से रवानाकरदिएहैं।
पंजाब और यूपी पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को किया था ढेर
यूपी के पीलीभीत में सोमवार सुबह पंजाब और यूपी पुलिस ने मिलकर तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य थे। उनके पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस मिले थे। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में हुई है। तीनों पर 18 दिसम्बर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved