img-fluid

इस बार खास तरीके से मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती, पटना में जेडीयू का होगा भीम संवाद, जानें प्लान

  • April 13, 2025

    नई दिल्ली । संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव(Bharat Ratna Dr. Bhimrao) आंबेडकर की जयंती(ambedkar birth anniversary) पर रविवार को जदयू (JDU)की ओर से भीम संवाद कार्यक्रम(Bhim Samvad Program) आयोजित किया जाएगा। पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार की शाम बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं रामनाथ ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा, महेश्वर हज़ारी तथा पार्टी के अन्य सभी मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्यभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। मालूम हो कि भीम संवाद कार्यक्रम की तैयारी पार्टी के नेता-पदाधिकारी कई दिनों से कर रहे थे। वहीं, भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर सोमवार को जदयू के तमाम कार्यकर्ता अपने घर में दीये जलाएंगे।

    दीपावली के रूप में बाबा साहेब की जयंती को कार्यकर्ता मनायेंगे


    दीपावली के रूप में बाबा साहेब की जयंती को जदयू के नेता और कार्यकर्ता मनायेंगे। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह आयोजन बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान को समर्पित एक प्रेरणास्रोत अवसर होगा।

    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू पूरे जोश और समर्पण के साथ जुटा है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से वंचित एवं दलित समाज को सशक्त बनाने के लिए ठोस योजनाएं लागू की हैं। यह आयोजन बाबा साहेब के विचारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    मुख्यमंत्री हर तबके के विकास के लिए संवेदनशील

    अशोक चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री न केवल दूरदर्शी नेता हैं, बल्कि प्रदेश के हर तबके के विकास के लिए संवेदनशील भी हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने जो कार्य किए हैं, उतने आजाद भारत में शायद ही किसी दलित मुख्यमंत्री ने किए हों।

    Share:

    आज भोपाल में सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

    Sun Apr 13 , 2025
    मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में होगा सहकारी सम्मेलन एनडीडीबी और एमपीसीडीएफ के मध्य होगा एमओयू पैक्स व्यवसाय वृद्धि के लिये वितरित करेंगे स्वीकृति ऋण-पत्र किसान क्रेडिट कार्ड का भी होगा वितरण भोपाल. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता (Co-operatives) वर्ष 2025 के अंतर्गत होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में केन्द्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved