img-fluid

अंबेडकर जन्म-स्मारक को मिली साढ़े 3 एकड़ जमीन

April 15, 2023

  • राज्यपाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री चौहान ने सौंपा आवंटन-पत्र

भोपाल। डॉ. अंबेडकर नगर महू में स्थित भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब के जन्म-स्मारक के लिये राज्य शासन द्वारा साढ़े तीन एकड़ जमीन की बड़ी सौगात दी गई। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्म-स्मारक मेमोरियल सोसायटी को जमीन का आवंटन-पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में बाबा साहेब के जीवन में जुड़े पंच तीर्थों को भी शामिल कर दिया गया है।

बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से युवा सीख लें: राज्यपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की जन्म-स्थली पर आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने विश्व के सबसे बड़े संविधान की रचना की। उन्होंने विपरित परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद बेहतर शिक्षा प्राप्त की। समाज को न्याय और समानता का हक दिलाने के लिये बड़े कार्य किये। उनके जीवन से सीख लेकर युवाओं को उनके बताये मार्गों पर चलना चाहिये। राज्यपाल ने प्रदेश के प्रथम नागरिक के रूप में जयंती समारोह में आये सभी नागरिकों का अभिनंदन किया।


मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन यात्रा योजना से पंच तीर्थों को जोड़ा: शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर महापुरूष हैं, उनकी जन्म-स्थली पर हमारी सरकार द्वारा भव्य स्मारक का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये आवंटित साढ़े तीन एकड़ भूमि के विकास के लिये राज्य शासन द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन यात्रा योजना से जोड़ा गया है। अब श्रद्धालुओं को ट्रेन से भारत के 4 पंच तीर्थों क्रमश: जन्म-भूमि डॉ. अंबेडकर नगर (महू), चैत्य-भूमि दादर मुम्बई, डॉ. अंबेडकर नेशनल मेमोरियल 26 अलीपुर रोड दिल्ली तथा दीक्षा-भूमि नागपुर की नि:शुल्क यात्रा करायी जायेगी। साथ ही लंदन में स्थित पंच तीर्थों में से एक तीर्थ डॉ.अंबेडकर मेमोरियल की यात्रा पर जाने वाले प्रदेश के यात्रियों को अनुदान देने का प्रावधान किया जायेगा।

Share:

अक्षय तृ़तीया में कर डालें सारे शुभ काम, मिलेगा कभी खत्म न होने वाला शुभफल

Sat Apr 15 , 2023
दो योगों का संयोग, गुरु अस्त होने पर भी गूंजेंगी शहनाई भोपाल। 30 मार्च से गुरु का तारा अस्त है। यह 29 अप्रेल तक अस्त रहेगा। इसलिए इस महीने विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। फिर भी 22 अप्रेल को अक्षय तृतीया पर शहनाई गूंजेंगी और कई समाजों के सामूहिक विवाह सहित सैंकड़ों विवाह होंगे। क्योंकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved