प्रयागराज: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं 32 साल से स्नान न करने वाले छोटू बाबा आ रहे हैं तो कहीं 20 किलो चाबी साथ लेकर चलने वाला बाबा. अब एक ऐसे बाबा भी महाकुंभ में पहुंचे हैं जो साल 1972 मॉडल की एंबेसडर से चलते रहे हैं. वह बीते 35 साल से एक ही कार की सवारी कर रहे हैं.
महंत राज गिरी नागा बाबा को एंबेसडर बाबा के नाम से भी जाना जाता है वो सोमवार को महाकुंभ में पहुंचे. महंत राज गिरी नागा बाबा ने कहा कि हैं ‘मैं इंदौर, मध्य प्रदेश से आया हूं. मैंने इस कार में 4 बार कुंभ मेला का दौरा किया है. यह मुझे जहां भी जाना है, वहां जाने की अनुमति देता है. यह मेरे घर जैसा है. यह 1972 मॉडल की कार है और पिछले 35 वर्षों से मेरे पास है.’
बाबा ने कहा कि हम पंचस्नान जूना अखाड़े से जुड़े हुए हैं. ये कार हमको हर लेकर आ रही है जा रही है. खाने पीने सोने की व्यवस्था सब इसी में है. यह मेरी मां जैसी है. मां का दर्जा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि इसी में खाता पीता हूं. बाबा ने कहा कि अगर इसमें कोई खराबी आती है तो टूल बॉक्स मेरे पास है. मैं इसको ठीक कर लेता हूं. ये गाड़ी हर जगह खराब भी नहीं होती. यह लगभग उन्हीं जगहों पर खराब होती है जहां मिस्त्री आसपास मिल जाएं. कुंभ के बाद हम बनारस भी जाएंगे और शिवरात्रि तक रहेंगे. मैं अकेला आया हूं और अकेला ही रहता हूं. यहां (महाकुंभ) में हमारे गुरुभाई लोगों ने टेंट लगा रखा है. इसी में रहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved