मुंबई (Mumbai) बीती रात को अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह (Anant Ambani-Radhika Merchant’s sangeet ceremony) आयोजित किया गया। अनंत-राधिका का कॉन्सर्ट मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कन्वेंशन सेंटर (Nita Mukesh Ambani Convention Centre) में हुआ। इस संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुए थे। अनंत-राधिका के संगीत समारोह में विश्व प्रसिद्ध पॉपस्टार जस्टिन बीबर सहित बॉलीवुड हस्तियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में अनंत अंबानी और उनके दोस्त सलमान खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। अनंत और सलमान 2000 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ”हर दिल जो प्यार करेगा” के सोनू निगम द्वारा गाए गाने ”ऐसा पहली बार हुआ है” पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी और सलमान खान का यह डांस वीडियो इस समय चर्चा में है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शुभ मुहूर्त यानी दोपहर 3 बजे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों अंबानी के आवास एंटीलिया में शादी के सात फेरे लेंगे। इसके बाद 13 जुलाई को शाम को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में कुछ ही मेहमान शामिल होंगे। 14 जुलाई को एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। समारोह में मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved