• img-fluid

    इंदौर के कीर्तिमान की बधाई दी अंबानी ने तो अनंत ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया

  • July 18, 2024

    • अंबानी परिवार के विवाह समारोह में पहुंचे विजयवर्गीय

    इंदौर। जब दुनिया का सबसे अमीर आदमी इतना सहज,सरल और संस्कारी हो तो मुट्ठीभर दौलत का गुमान करने वाले लोगों की क्या बिसात… अंबानी परिवार के विवाह समारोह में पहुंचे प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को हरियाली का खिताब हासिल करने पर जहां मुकेश अंबानी ने बधाई दी, वहीं अनंत ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया और राधिका से परिचय भी कराया…

    विवाह समारोह की व्यस्तता के बावजूद देश-दुनिया की खबर रखने वाले मुकेश अंबानी को इस बात का पता था कि इंदौर शहर ने एक दिन में 12 लाख पौधारोपण कर हरियाली का कीर्तिमान हासिल किया है… इस पर उन्होंने प्रदेश के मंत्री विजयवर्गीय को बधाई देते हुए अपने पुत्र अनंत से परिचय कराते हुए कहा कि यह देश के बड़े कद्दावर नेता हैं, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई, वहीं हरियाणा चुनाव भी जिताया… अनंत ने विजयवर्गीय से आशीर्वाद लिया और राधिका से परिचय भी कराया… इस मुलाकात पर विजयवर्गीय ने कहा कि अंबानी परिवार सहजता, सरलता और सदाशयता के साथ इतना संस्कारी है कि उनकी सादगी हर किसी का मन मोह लेती है… उन्होंने बताया कि इंदौर में कोरोना काल के दौरान जब मैंने मुकेश भाई से आक्सीजन सिलेंडर के लिए मदद मांगी तो उन्होंने अन्य राज्यों की सप्लाय रोककर इंदौर को आक्सीजन उपलब्ध कराई…

    Share:

    आसमान में भी इंदौर नंबर 1

    Thu Jul 18 , 2024
    हवाई यात्री, उड़ानों में और कार्गों में प्रदेश के बाकी चार एयरपोर्ट मिलकर भी इंदौर के बराबर नहीं उड़ानों और कार्गों में भी यही हाल इंदौर, विकाससिंह राठौर। नबंर वन आने की आदत रखने वाले इंदौर का दबदबा आसमान में भी कायम है। प्रदेश में स्थित पांच एयरपोर्ट्स में से इंदौर सबसे बहुत आगे है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved