नई दिल्ली: अंतरिम बजट सिर पर है. उससे पहले ही देश के दो सबसे ज्यादा अमीर लोगों को ज्वाइंटली 47 हजार करोड़ रुपए का फटका लग गया है. जी हां, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार भारत के दो सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को दुनिया के 500 अरबपतियों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वास्तव में मंगलवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जिसकी वजह से दोनों की नेटवर्थ में भी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोनों को नेटवर्थ में कितना नुकसान हुआ है.
गौतम अडानी को सबसे ज्यादा नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकडों के अनुसार गौतम अडानी को 500 अरबपतियों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. उनकी दौलत से मंगलवार की गिरावट की वजह से 3.38 बिलियन डॉलर यानी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 90.8 बिलियन डॉलर रह गई है. वैसे गौतम अडानी दुनिया के 14वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 6.52 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में अडानी ग्रुप के शेयरों में इजाफा देखने को मिलेगा और अडानी की दौलत 100 अरब डॉलर को पार चली जाएगी. वैसे अडानी साल 2022 में गौतम अडानी की दौलत 148 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी.
मुकेश अंबानी 100 डॉलर के क्लब से बाहर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दूसरे सबसे बडे लूजर मुकेश अंबानी रहे. उनकी दौलत से 2.24 बिलियन डॉलर यानी 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गए. जिसकी वजह से उनकी कुल दौलत 99.1 बिलियन डॉलर पर आ गए. जबकि एक दिन पहले अडानी की कुल दौलत 102 बिलियन डॉलर के आसपास थी. दुनिया के 12वें सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की मौजूदा साल में कुल दौलत में 2.78 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. वैसे जानकारों का अनुमान है कि रिलायंस के शेयरों में 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है.
कुल 47000 करोड़ का फटका
अगर एशिया के दो सबसे अमीर कारोबारियों के नुकसान को मिला दिया जाए तो करीब 47 हजार करोड़ रुपए बैठ जाएगा. मुकेश अंबानी को नेटवर्थ में 1,86,25,60,00,000 रुपए का नुकसान हुआ है. जबकि गौतम अडानी को 2,81,03,51,70,000 रुपए का नुकसान हुआ है. इसका मतलब है कि दोनों नुकसान कुल मिलाकर 4,67,29,11,70,000 रुपए हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved