अमेज़ॉन (Amazon) ने भारतीय कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन के मासिक और सालाना दोनों ही प्लानो (Plans) को 50% तक महंगा कर दिया है। पहले एक साल तक के लिए अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 999 रुपये देने होते थे, लेकिन अब कल यानी 14 दिसंबर से एक साल तक अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 1,499 रुपये देने होंगे। मासिक और सालाना प्लान के साथ क्वॉटरली प्लान भी महंगे कर दिए गए हैं। पहले एक महीने की सब्सक्रिप्शन के लिए 129 रुपये देने होते थे, लेकिन अब इसके लिए आपको 179 रुपये देने होंगे। जबकि क्वॉटरली प्लान (Quaterly Plan) के लिए 329 रुपये देने होते थे जिसकी कीमत बढ़ा कर अब 459 रुपये कर दी गयी है।
अमेज़ॉन(Amazon) के मुताबिक कंपनी बेहतर सर्विस देने के लिए प्लान की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। हलाकि कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भी आपको कोई एक्स्ट्रा फीचर्स नहीं मिलेंगे। मौजूदा फीचर्स जो Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ मिलते हैं वो ही रहेंगे। बता दे कि जिन यूजर्स को पुरानी कीमतों पर सब्सक्रिप्शन लेना है या इसे रिन्यू करना है तो 13 दिसंबर रात 11.59 बजे से पहले करा सकता है। 14 दिसंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी और फिर जाहिर है आपके पास पुरानी कीमतों पर प्लान लेने का मौका नहीं होगा।
बात करें अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन की तो इस सर्विस के अंदर कस्टमर्स को प्राइम वीडियो और ऐमेजॉन म्यूजिक (Prime Video, Amazon Music) की भी सब्सक्रिप्शन मिलती है। इसके अलावा ऐमेजॉन प्राइम के तहत वन डे या टू डे डिलिवरी का ऑप्शन मिलता है। अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) सब्क्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए प्राइम डे सेल के दौरान अर्ली ऐक्सेस भी दिया जाता है। इसके अलावा इस सर्विस के तहत यूजर्स को गेमिंग और प्राइम रीडिंग की भी सुविधा मिलती है। अगर आपका ऐमेजॉन प्राइम सब्क्रिप्शन खत्म होने वाला है तो ऐसे में आप पुराने प्लान के साथ आज रिन्यू कर सकते हैं। बता दे कि ओटीटी प्लैटफॉर्म (OTT Platform) में अभी भी नेटफ्लिक्स (Netflix) की सब्सक्रिप्शन सबसे महंगा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) और अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन लगभग एक ही प्राइस प्वाइंट पर हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved