img-fluid

Amazon की डिजिटल वॉयस असिस्टेंट 10 साल की बच्‍ची को दिया ये चैलेंज, खतरे में पड़ गई जान

December 29, 2021

नई दिल्ली। Amazon की डिजिटल वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा(Amazon’s digital voice assistant Alexa) इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में उसने 10 साल की एक बच्ची को खतरनाक ‘पेनी चैलेंज’ (Penny Challenge) करने के लिए कहा. आपको बता दें कि पेनी चैलेंज (Penny Challenge) सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर साल 2020 में सामने आया था. इस चैलेंज में बिजली के प्लग (electrical plug) के दो सिरे में एक सिक्के को लगा कर छूने का टास्क (Task of touching a coin with two ends) दिया जाता है.



जानकारी के अनुसार, यूएस में रहने वाली बच्ची की मां क्रिस्टिन लिवडाहल (Kristin Livdahl,) ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब बच्ची ने एलेक्सा से इस चैलेंज के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि पहले मोबाइल चार्जर को आधा प्लग में लगा दो फिर उसके बीच में एक सिक्का लगाकर टच करिए.
बच्ची की मां ने बताया कि उसने एलेक्सा का जवाब सुना तो तुरंत कहा ‘नहीं एलेक्सा नहीं’. जब इस घटना के बारे में Amazon को पता लगा तो कंपनी ने इसको सही कर लिया. आपको बता दें कि ‘द पेनी चैलेंज’ नाम का ये खतरनाक चैलेंज टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर लगभग एक साल पहले सामने आया था.
धातुएं बिजली का संचालन करती हैं और उन्हें लाइव इलेक्ट्रिकल सॉकेट में डालने से बिजली के झटके, आग और अन्य नुकसान हो सकते हैं. इस चैलेंज की वजह से कई लोगों को गंभीर चोटें लग चुकी हैं. इस तरह के टास्क को करने से उंगलियां और हाथ खो सकते हैं.
वहीं Amazon ने बीबीसी को एक बयान में बताया कि उसने भविष्य में इस तरह की गतिविधि न करने के लिहाज से एलेक्सा को अपडेट किया है. Amazon ने एक बयान में कहा कि ‘हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में ग्राहक का विश्वास होता है और एलेक्सा को ग्राहकों को सटीक, प्रासंगिक और उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. जैसे ही हमें इस कमी के बारे में पता चला, हमने इसे ठीक करने के लिए त्वरित कार्रवाई की.’

Share:

कोरोना के चलते चीन के दो शहरों में लगाना पड़ा लॉकडाउन, पाबंदियां भी बढ़ायी गई

Wed Dec 29 , 2021
बीजिंग। चीन(China) ने मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के बिगड़ते प्रकोप के मद्देनजर शीआन से लगभग 300 किलोमीटर दूर एक और शहर यानान (Yanan) में लॉकडाउन(lockdown) लगा दिया है. यानान (Yanan) में अधिकारियों ने व्यवसायों को बंद करने का आदेश (business closure orders) दिया है और एक जिले के सैकड़ों हजारों लोगों को घर के अंदर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved