सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के राज्य न्यू साउथ वेल्स (new South Wales) ने अमेजन (amazon) के लिए डिलीवरी व दूसरे काम करने वाले लोगों (delivery and other working people) के लिए न्यूनतम वेतन नियमों को लागू करने का (Announcement of implementation of minimum wage rules) एलान किया है। यह नियम एक मार्च से लागू होंगे। श्रमिकों के एक संघ ने यह मांग उठाई थी।
न्यू साउथ वेल्स (new South Wales) पहला क्षेत्र है, जहां अमेजन(amazon) को तय न्यूनतम भुगतान के नियमों का पालन करना होगा। असल में डिलीवरी अन्य कई तरह के काम अमेजन ठेके पर देता है, जिससे इस तरह के काम करने वाले लोग तकनीकी तौर पर अमेजन के कर्मचारी नहीं होते, जिससे उनको न्यूनतम वेतन देने संबंधी शर्तों का पालन नहीं करना पड़ता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved