img-fluid

Amazon देगी Jio और Airtel को टक्कर, भारत में पेश करेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

October 14, 2023

नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) भारत में अब तक ई-कॉमर्स और ओटीटी कंटेंट सर्विस के लिए पॉपुलर रहा है। लेकिन अब यह एक नए सेगमेंट में अपनी पैठ बना रहा है। अमेजन अब भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (Amazon satellite internet) उपलब्ध कराएगा। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (satellite internet) को लॉन्च करने के लिए इंडियन नेशनल स्‍पेस प्रमोशन एंड अथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) में अप्लाई किया है। अमेजन ने इसे ‘प्रोजेक्‍ट कुइपर’ नाम दिया है।

खबर के मुताबिक, अगर अमेजन (Amazon)को सरकार की तरफ से परमिशन मिलती है तो माना जा रहा है कि यह भारतीय टेलीकॉम कंपनियों- भारती एयरटेल और रिलायंस जियों को सीधी टक्कर देगी। अमेजन आने वाले सालों में करीब 3,236 लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। यही सैटेलाइट्स देश के कोने-कोने में इंटरनेट पहुंचाएंगे। कंपनी ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज (Amazon satellite internet service) को लॉन्च करने के लिए इंडियन नेशनल स्‍पेस प्रमोशन एंड अथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) में भी अप्लाई किया है।


जहां अब भी नहीं वहां पहुंचेगा इंटरनेट
कहा यह भी जा रहा है कि सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के जरिये कंपनी(Amazon) 1GBPS तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराएगी। इससे इंटरनेट उन क्षेत्रों तक भी पहुंचेगा जहां अभी भी यह नहीं है। बता दें, अमेजन से पहले एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी स्‍टारलिंक भी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस (Amazon satellite internet service) लॉन्च करने की कोशिश में है।

इसके अलावा, वनवेब और जियो सैटेलाइट को सरकार से GMPCS लाइसेंस मिल चुका है। सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की लागत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। खबर में कहा गया है कि अमेजन (Amazon) साल 2026 तक कुल सैटेलाइट्स में से आधे को लॉन्‍च किया जा सकता है। ब्रॉडब्रैंड इंटरनेट सर्विस शुरू होने से एमेजॉन की ई-कॉमर्स सर्विस और प्राइम वीडियो सर्विस को भी बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है।

Share:

आज 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा वर्ष 2023 का अंतिम सूर्यग्रहण

Sat Oct 14 , 2023
नई दिल्ली । वर्ष 2023 साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Last Solar Eclipse of the year 2023) आज 14 अक्टूबर को (Today On October 14) रात 8 बजकर 34 मिनट पर (At 8:34 pm) लगेगा (Will Take Place) । वैदिक पंचांग के अनुसार समय-समय पर सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ते हैं, जिसका प्रभाव मावन जीवन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved