नई दिल्ली । अमेजॉन प्राइम की इंडिया (Amazon Prime India) हेड अपर्णा पुरोहित को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है. कोर्ट ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका (Interim Bail Application) खारिज कर दी है. कोर्ट ने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज (Web Series) तांडव (Tandav) के कॉन्टेंट (Content) को लेकर बहुत नाराजगी जताई है. कोर्ट ने साफ कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान संविधान निर्माताओं का उद्देश्य था.
हाईकोर्ट (High Court) ने 4 फरवरी को अग्रिम जमानत पर सुनवाई के बाद इस बारे में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में जस्टिस सिद्धार्थ की एकल पीठ (Single Bench) मामले की सुनवाई कर रही थी. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखे जाने तक अपर्णा पुरोहित की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. अग्रिम जमानत को लेकर अपर्णा पुरोहित की तरफ से हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल हुई थी.
बता दें कि तांडव वेब सीरीज में भगवान शिव (Lord Shiv) का अपमान करने वाले सीन पर जमकर विवाद हुआ था. इस सीन के चलते न सिर्फ इस सीरीज को बल्कि इसके कलाकारों को भी जमकर ट्रोल (Troll) किया गया. गौतम बुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. अपर्णा पुरोहित पर वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए हिंदू देवी देवताओं और हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है.
View this post on Instagram
किन धाराओं में दर्ज हुई FIR
धारा 153- A (1) (B), 295- A, 505(1)(B), 505(2) समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी. बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), मोहम्मद जीशान आयूब (Mohammad Zeeshan Ayub), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), गौहर खान (Gauhar Khan), कृतिका कामरा ( Kritika Kamra) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने अहम किरदार निभाए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved